लापरवाही पड़ी भारी, 49 हजार, बाइक और मोबाइल चोरी, उरगा और…- भारत संपर्क
लापरवाही पड़ी भारी, 49 हजार, बाइक और मोबाइल चोरी, उरगा और दर्री थाना क्षेत्र में हुई घटना
कोरबा। सावधानी हटी और दुर्घटना घटी की तर्ज पर उठाईगीरी और चोरी की दो वारदात सामने आई है। एक व्यक्ति को पान खाना और दूसरे को लघु शंका के लिए चन्द मिनट अपने वाहन से दूर जाना महंगा पड़ गया। दोनों मामलों में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक पहले मामले का महादेव सांण्डे (63 वर्ष) ग्राम बेंगचुलभाठा पताढी थाना उरगा का निवासी है। वह खेती किसानी का काम करता है। 14 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे के लगभग वह जिला सहकारी केन्द्र मर्यादित बैंक पुराना बस स्टेंण्ड के पास कोरबा से घरेलू कार्य के लिये 49000/- रूपये निकाल कर अपने थैला में रखकर बैंक से बाहर निकला था। अपने मोटर सायकल क्रमांक ष्टत्र 11 ए के 0397 के डिक्की में रूपये को थैला सहित रख दिया। मोटर सायकल से अपने घर ग्राम बेंगचुलभाठा पताढी जाने के लिये रवाना हुआ। दोपहर लगभग 3:10 उरगा चौक में गुड्डू साहू पान दुकान के पास रूका एवं मोटर सायकल को खडी कर पान खाया फिर सीधे अपने घर चला गया । घर पहुंचने पर मोटर सायकल का डिक्की खोलकर देखा तो डिक्की में थैला सहित रखा 49000 रूपये एवं बैंक का पास बुक नहीं था।अज्ञात चोर ने उसे चुरा लिया था।जिसके संबध में थाना में रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। दूसरा मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। चन्द्रप्रकाश नोनिया 26 वर्ष निवासी श्यामनगर दर्री 8 अगस्त को आवश्यक कार्य से अपने मोटरसाइकल हीरो ग्लेमर क्रं. सीजी 12 बीएल 7798 से छुरी जा रहा था। रास्ते में केन्द्रीय विद्यालय गोपालपुर के थोड़ा आगे मेन रोड किनारे मोटर साइकल को खड़ी किया जिसके डिक्की में रियल मी सी 33 मोबाइल को रखा था । मोटरसाइकल खड़ा कर रात्रि करीब 10.30 बजे बाथरूम जाने रोड से करीब 20 मीटर दूर गया था। कुछ समय बाद जब वापस आया तो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकल एवं मोबाइल चोरी कर ले गया। कुछ पता नहीं चला तो 13 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया।