चॉकलेट देने का प्रलोभन देकर 5 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी…- भारत संपर्क

सिरगिट्टी में मकान मालिक के बेटे द्वारा 3 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और नाक मुंह दबाकर हत्या किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामले ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। पता चला कि 5 साल की बच्ची को चॉकलेट दिलाने का झांसा देकर 16 साल के दो लड़के घर ले गए थे, जहां उसके साथ इन्होंने दुष्कर्म किया। पीड़ित बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं और बच्ची अपनी दादी के साथ रहती है। दो दिन पहले वह मोहल्ले में खेल रही थी। इसी दौरान 16 साल के दो लड़कों की नियत उस पर डोल गई और वे उसे चॉकलेट देने का लालच देकर घर ले गए।
घर ले जाकर बच्ची के साथ दोनों ने पारी पारी रेप किया और फिर उसे घर के बाहर छोड़कर चले गए। बच्ची 2 दिनों तक सदमे में रही, तो वही वह दर्द से कराह रही थी। जब दादी ने दर्द का कारण पूछा तो बच्ची ने आप बीती बताइ। इसके बाद बच्ची की दादी उसे लेकर थाने पहुंची । पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें बाल न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस का दावा है कि यह दोनों लड़के पहले भी उस बच्ची के साथ दुष्कर्म कर चुके हैं, लेकिन डर के कारण बालिका ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी। इसी कारण से दोनों का हौसला बढ़ गया था।
बिलासपुर में कानून व्यवस्था को पटरी में लाने की बात कही जा रही थी लेकिन पिछले एक महीने में ही यहां 20 मामले दुष्कर्म के दर्ज हो गए। यही कारण है कि कांग्रेस को भी निशाना साधने का मौका मिल गया। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भाजपा सरकार के अपराध मुक्त शहर के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिलासपुर में बेटियां सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं । बढ़ते अपराध के इस मामले में भी राजनीति शुरू हो गई है।