न डांस, न गाना, IPL के बाद शुरू होगा अनोखा रिएलिटी शो, ये मशहूर सितारे बनेंगे… – भारत संपर्क

0
न डांस, न गाना, IPL के बाद शुरू होगा अनोखा रिएलिटी शो, ये मशहूर सितारे बनेंगे… – भारत संपर्क
न डांस, न गाना, IPL के बाद शुरू होगा अनोखा रिएलिटी शो, ये मशहूर सितारे बनेंगे कंटेस्टेंट

कलर्स टीवी पर जल्द शुरू होगा नया शो Image Credit source: सोशल मीडिया

लगभग तीन साल तक छोटे पर्दे से दूर रहने के बाद बिग बॉस 14 फेम अली गोनी टीवी पर अपनी वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिर एक बार वो अपने दोस्त राहुल वैद्य के साथ कलर्स टीवी के नए कॉमेडी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ’ में नजर आने वाले हैं. सिर्फ अली और राहुल ही नहीं, बल्कि अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ टीवी के कई मशहूर चेहरे भी इस अनोखे रियलिटी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. तो आइये जान लेते हैं इस शो के फॉर्मेट के बारे में.

लाफ्टर शेफ एक ऐसा कुकिंग शो होगा, जिसमें कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाया जाएगा. भारती सिंह इस शो को होस्ट करेंगी और शेफ हरपाल सिंह सोखी इस शो के सेलिब्रिटी शेफ होंगे. इस ‘लाफ्टर शेफ’ में ऐसे सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगे जो खाना बिल्कुल भी नहीं बना सकते. इन कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में शो में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. जिनके किचन में जाने से खाना छोड़कर सब कुछ बन जाए ऐसे एक्टर्स को ही इस शो में आमंत्रित किया जाएगा. कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक-सुदेश भी ‘लाफ्टर शेफ’ का हिस्सा होंगे. तो टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी मजेदार प्रोग्राम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले हैं. आईपीएल के खत्म होने के बाद कलर्स टीवी ‘लाफ्टर शेफ’ को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. ये दिलचस्प कुकिंग शो ‘वीकेंड’ पर ऑन एयर होने वाला है.

ये भी पढ़ें

मजेदार होगा ये शो

‘लाफ्टर शेफ’ में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट में से अंकिता और विक्की की बात करें तो दोनों ने हाल ही में सलमान खान के ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लिया था. भले ही अंकिता और विक्की दोनों में से कोई भी बिग बॉस 17 की ट्रॉफी नहीं जीत पाया हो, लेकिन इस शो से एक साल पहले, वो स्टार प्लस के शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ के विनर बन चुके हैं. ये है मोहब्बतें, ये कहां आ गए हम और नागिन 3 जैसे टीवी शो का हिस्सा रहे अली गोनी बिग बॉस के साथ साथ खतरों के खिलाड़ी और नच बलिए जैसे रियलिटी शो में भी नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| अंबेडकर स्टेडियम मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से रहेगा…- भारत संपर्क