New Language Learning Tips: नई भाषा सीखने का है प्लान, 5 पॉइंट्स में समझें ऐसे…

0
New Language Learning Tips: नई भाषा सीखने का है प्लान, 5 पॉइंट्स में समझें ऐसे…
New Language Learning Tips: नई भाषा सीखने का है प्लान, 5 पॉइंट्स में समझें ऐसे काम हो जाएगा आसान

नई भाषा सीखने के लिए फॉलो करें ये टिप्सImage Credit source: pexels

New Language Learning Tips: नई भाषा सीखना बिल्कुल वैसा ही है जैसे जिंदगी में नए दोस्त बनाना. शुरुआत में डर और झिझक रहती है, हर शब्द अजनबी सा लगता है, मगर जैसे-जैसे ये सिलसिला आगे बढ़ता है तो वैसे-वैसे सब आसान लगने लगता है. हालांकि कई लोग सोचते हैं कि नई भाषा सीखना सिर्फ छात्रों या पढ़ाई करने वालों का काम है, लेकिन सच यह है कि इसे कोई भी, किसी भी उम्र में सीख सकता है. बस जरूरी है अपना इरादा और रोजमर्रा की कोशिश.

जब हम पहली बार किसी नई भाषा के शब्द सुनते हैं तो लगता है कि कुछ समझ नहीं आएगा, लेकिन अगर इन 5 टिप्स को अपनाएं तो कोई भी भाषा सीखना बेहद ही आसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि वह 5 टिप्स कौन सी हैं.

1.खुद से सवाल पूछें, लक्ष्य तय करें

सबसे जरूरी है कि आप खुद से पूछें कि आखिर क्यों नई भाषा सीखना चाहते हैं? वजह साफ होगी तो दिलचस्पी भी बनी रहेगी और आप ज्यादा देर तक फोकस भी कर पाएंगे. नई भाषा सीखने का सबसे आसान और असरदार तरीका है एक्टिव लिसनिंग यानी नए शब्दों को सुनना, समझना और दोहराना. इसके लिए कोई फिल्म देखें, किताब पढ़ें, गाने सुनें.

ऐसा करने से आपकी शब्दावली धीरे-धीरे मजबूत होती जाएगी. बोर हो जाएं तो दोस्तों से उसी भाषा में बात करने की कोशिश करें, स्मार्टफोन में लैंग्वेज सेटिंग बदल लें या सोशल मीडिया पर उस भाषा के कंटेंट फॉलो करें.

2.छोटे-छोटे लक्ष्य रखें

हर दिन एक नया शब्द या वाक्य सीखें, उसे इस्तेमाल करें. एक हफ्ते में 20 नए शब्द सीखने, रोज एक नया गाना सुनेने जैसे छोटे टारगेट तय करें, जैसे. अगर आप सीख रहे हैं तो फीडबैक लेना जरूरी है. अपने सीखे हुए को खुद जांच करें या किसी दोस्त से अपनी स्पीकिंग स्किल्स चेक करवाएं. सुधार का मौका मिलेगा तो आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

3.रोज थोड़ा-थोड़ा सीखें, लगातार प्रैक्टिस करें

भाषा की प्रैक्टिस रोज की आदत बना लें. दस मिनट ही सही, लेकिन नियमित रूप से अभ्यास करने से आपके दिमाग को भी नई चीजें समझने में आसानी होगी और आप फटाफट तरक्की करेंगे. जब नई भाषा सीखते हैं तो गलतियां होना ही है, लेकिन इससे कहीं बेहतर है कि आप इन गलतियों को सीखने का जरिया समझें. कहीं भी अटकें तो डरें नहीं, बल्कि उससे कुछ नया सीखने की कोशिश करें.

4. टेक्नोलॉजी का फायदा लें

आजकल मोबाइल ऐप्स, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल्स पर हजारों फ्री रिसोर्सेज मौजूद हैं, जैसे डुओलिंगो, बुसू, या मेम्राइज. इनका इस्तेमाल कर आप कब नई भाषा सीख लेंगे, आपको खुद पता नहीं चलेगा. हर भाषा की अपनी खूबसूरती होती है. उसके जोक्स सुनें, कहानियां पढ़ें, उस देश की संस्कृति को जानें. ऐसा करने से सीखना रोचक बनेगा और आपके मन का डर भी भाग जाएगा.

5.अभ्यास के नए तरीके ढूंढें

पुराने रट्टामार तरीकों को छोड़कर गेमिफिकेशन, क्विज या रोल-प्ले की मदद लें. इससे सीखना तो आसान होगा ही, साथ ही आपकी सोच भी खुलेगी. भाषा का सफर कभी खत्म नहीं होता. जितना ज्यादा सीखेंगे, प्रैक्टिस करेंगे, उतना ही परफेक्शन आएगा. जरूरी ये है कि हिम्मत न हारें और लगातार कोशिश जारी रखें.

ये भी पढ़ें-कौन हैं IIT मद्रास के डायरेक्टर प्रो.वी. कामकोटि? H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी पर ट्रंप का किया धन्यवाद, अब हो रही चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाथियों ने 29 किसानों की फसल रौंदी, वन विभाग कर रहा नुकसान का आंकलन – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान के दुश्मन TTP को चीन दे रहा हथियार? खुलासे से मुनीर आर्मी सन्न – भारत संपर्क| Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!| स्कूलों में कम हुआ ड्रॉपआउट दर, 13.8 फीसदी से घटकर हुआ 8.2%, जानें क्या कहती है…| 46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क