बायजूस मामले में नया मोड़, फाउंडर रविंद्रन ने कर दिया बड़ा…- भारत संपर्क

0
बायजूस मामले में नया मोड़, फाउंडर रविंद्रन ने कर दिया बड़ा…- भारत संपर्क
बायजूस मामले में नया मोड़, फाउंडर रविंद्रन ने कर दिया बड़ा खुलासा

बायजू रविंद्रन ने अपने कर्मचारियों को लेटर लिखकर अहम जानकारी दी है.

बायजूस मामले में रोज नए तथ्य सामने निकलकर आ रहे हैं. हाल ही में मीडिया में खबर देखने को मिली थी कि बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन को मैनेज्मेंट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ये खबर पूरे देश में तेजी के साथ फैल गई थी. इस खबर के आने के अब खुद फाउंडर रविंद्रन ने बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने खुद अपने कर्मचारियों को लेटर लिखकर इस पूरे मामले की सच्चाई बताई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उन्होंने बायजूस रविंद्रन अपने कर्मचारियों से लेटर में क्या कहा है?

ईजीएम को बताया ‘तमाशा’

संकट से जूझ रही एजुटेक कंपनी बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को एक लेटर लिखकर कहा है कि वह सीईओ बने रहेंगे और मैनेज्मेंट में कोई बदलाव नहीं होगा. निवेशकों द्वारा नेतृत्व परिवर्तन के लिए मतदान करने के एक दिन बाद उन्होंने पत्र में शुक्रवार की ईजीएम को ”तमाशा” करार दिया. कर्मचारियों के लिए यह लेटर महत्वपूर्ण है, क्योंकि बायजू के शेयरधारकों (प्रमुख निवेशकों) ने शुक्रवार को एजुटेक स्टार्टअप में कथित ”कुप्रबंधन और विफलताओं” के चलते फाउंडर -सीईओ रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से हटाने के लिए मतदान किया था.

ये भी पढ़ें

रविंद्रन ने लगाया आरोप

रवींद्रन ने कंपनी फाउंडर्स की अनुपस्थिति में की गई वोटिंग को अमान्य और अप्रभावी बताता है. उन्होंने शनिवार को कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में आरोप लगाया कि शुक्रवार की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में कई जरूरी नियमों का उल्लंघन किया गया. रवींद्रन ने कहा कि उस बैठक में जो भी फैसले किए गए, वह महत्व नहीं रखते हैं, क्योंकि वे नियमों पर आधारित नहीं थे. उन्होंने कहा कि मैं आपको यह पत्र अपनी कंपनी के सीईओ के रूप में लिख रहा हूं. आपने मीडिया में जो पढ़ा होगा, उसके विपरीत, मैं सीईओ बना रहूंगा. मैनेज्मेंट में कोई बदलाव नहीं होगा और बोर्ड भी वही रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Karwa Chauth 2025: क्या प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं? एक्सपर्ट से…| वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान…- भारत संपर्क| छाल रेंज से पहुंचे दो हाथियों ने मचाया उत्पात, वन अमला ने…- भारत संपर्क| सीरिया में 5 अक्टूबर को संसदीय चुनाव होने हैं…लेकिन जनता को खबर तक नहीं! – भारत संपर्क| Ajay Devgn Film: 8 साल पहले अजय देवगन की फिल्म का हुआ था बहुत बुरा हश्र, बजट भी… – भारत संपर्क