सुनसान जगह झाड़ियां में मिला कपड़ों में लिपटा हुआ नवजात ,…- भारत संपर्क

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम रिस्दा पेट्रोल पंप के पास झाड़ियां में लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी । जब पास जाकर देखा तो खेत की झाड़ियां में कपड़ों में लिपटा हुआ नवजात था। किसी ने नवजात शिशु को इस तरह से छोड़ दिया था। तुरंत ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल को दी। इसके बाद आरक्षक सुनील पटेल और चालक जयेश कश्यप मौके पर पहुंचे और तुरंत नवजात को मस्तूरी चाइल्ड केयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।शिशु की प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिम्स रिफर किया गया है , जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की स्थिति सामान्य है। मुमकिन है कि अवैध रिश्तों के चलते किसी बिन ब्याही माँ ने इस बच्चे को जन्म दिया होगा, जिसे लोक लाज के डर से इस तरह से त्याग दिया है । इसी देश में ऐसे हजारों दंपति हैं जिन्हें संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुई और वह ऐसे ही किसी बच्चे को गोद लेने के लिए लालायित रहते हैं ।अच्छा है कि अब इस शिशु को ऐसे ही किसी मां-बाप का साया मिलेगा । वहीं नवजात की जान बचाने के लिए पुलिस एसपी ने 112 टीम की सराहना की है।

error: Content is protected !!