बैमा नगोई में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह…- भारत संपर्क

बिलासपुर के बैमा नागोई में विद्या देवी सराफ द्वारा दुर्गा मंदिर बनाने का 40 वर्ष पूर्व लिया गया संकल्प पूरा हुआ। इस दुर्गा मंदिर के निर्माण में माँ दुर्गा माता की मूर्ति के साथ शंकर भगवान , श्री गणेश जी , कार्तिकेय स्वामी , श्री बजरंग बली एवं भैरव बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है ।पहले दिन इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए हुए सर पर कलश रखे तालाब से जल लेकर, दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को विधिवत रूप से संपन्न किया जा रहा है । दरअसल बैमा नागोई में 40 वर्ष पूर्व श्रीमती विद्या देवी सराफ ने संकल्प लिया था कि वह यहां दुर्गा मंदिर की स्थापना करेगी , इस संकल्प के लिए उन्होंने 40 वर्ष तक केवल एक समय अन्न ग्रहण किया, इस कठोर संकल्प का ही परिणाम स्वरुप है कि इतने वर्षों बाद दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत और धूमधाम से संपन्न हो रही है । इस दौरान कलश यात्रा में बड़ी संख्या पर महिलाएं बच्चे शामिल हुए। श्रीमती विद्या देवी सराफ का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वश वह इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो पाई । उनकी गैर मौजूदगी पर उनके परिवार द्वारा पूरे जिम्मेदारी के साथ यह प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की जा रही है । कलश यात्रा के दौरान बैंड बाजा और आतिशबाजी से लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया। बैमा नगोई में दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 20 जून , गुरुवार को संपन्न होगी ।

पाँच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रथम दिवस कलश यात्रा ,द्वितीय दिवस पूजन , अभिषेक , अर्चन , पुष्पाधिवास , फलाधिवास, तृतीय दिवस पूजन , अभिषेक , सहस्ररार्चन , अन्नाधिवास, मिष्ठन्नाधिवास , चतुर्थ दिवस पूजन , अभिषेक , अर्चन , विविध वास ,नगर भ्रमण , शैयाधिवास एवं अंतिम पंचम दिवस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूजन , स्नैपन, प्रतिष्ठा , शृंगार , महाआरती , हवन , पूर्णाहुति , सहत्रअर्चन , ब्राह्मण भोज एवं भंडारा कार्यक्रम किया जाएगा ।
