Nirahua on Jaya Bachchan: आपने मुझे मारा क्यों?…जया बच्चन के साथ कैसा था… – भारत संपर्क

0
Nirahua on Jaya Bachchan: आपने मुझे मारा क्यों?…जया बच्चन के साथ कैसा था… – भारत संपर्क
Nirahua on Jaya Bachchan: आपने मुझे मारा क्यों?...जया बच्चन के साथ कैसा था निरहुआ का अनुभव? भोजपुरी स्टार ने किया खुलासा

जया बच्चन के लिए क्या बोले निरहुआ?

Nirahua on Jaya Bachchan: 2012 में सुपरहिट भोजपुरी फिल्म गंगा देवी रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर अभिषेक चंदा थे. फिल्म सफल होने के पीछे की दो वजहें थीं एक तो इसमें निरहुआ और पाखी हेगड़े लीड रोल में थे, वहीं दूसरी वजह ये थी कि इसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी अहम रोल में थे. फिल्म गंगा देवी की शूटिंग के दौरान एक ऐसी चीज हुई थी जिसके बारे में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है.

सिद्धार्थ कन्नन को भोजपुरी के फेमस सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव ने इंटरव्यू दिया है. यहां उन्होंने कई टॉपिक्स पर बातें कीं, लेकिन जब उनसे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काम करने का अनुभव पूछा गया तो उन्होंने इसपर खुलकर बातें कीं. इसी में दिनेश लाल ने बताया कि फिल्म गंगा देवी की शूटिंग के दौरान जया बच्चन ने उन्हें मारा क्यों था?

जया बच्चन के लिए क्या बोले दिनेश लाल यादव?

इंटरव्यू में दिनेश लाल यादव से अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया था. इसपर दिनेश लाल यादव ने कहा, ‘जब मुझे बताया गया कि मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करनी है तो मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गया था. वो मेरे लिए भगवान की तरह थे और उस समय मैंने उन्हें अपने सामने इमैजिन कर लिया था. मैं बहुत नर्वस हो गया था और पहले दिन की शूटिंग पर तो मुझे बहुत डर लग रहा था. जब मैं उनसे मिला तो कमाल हो गया और उनके जैसा इंसान मैंने आज तक नहीं देखा था. बिग बी सच में महानायक हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव मेरे लिए बहुत बढ़िया था.’

‘वहीं अगर मैं जया जी की बात करूं तो वो भी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. फिल्म में एक सीन था जिसमें मुझे अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ को मारना था और जया जी मेरी मां का रोल प्ले कर रही थीं, उस सीन में जैसे मैं पत्नी को मारता हूं वो मुझे मारना शुरू कर देती हैं. उन्हें एक छड़ी से मुझे मारना था. वो एक्ट कर रही थीं, लेकिन असल में वो छड़ी बहुत तेज लग गई. मैंने उनको बोला आप क्यों मार रही हैं मुझे तो उन्होंने कहा तुम क्यों मेरी बहू को मार रहे हो. तो मैंने कहा अरे मैं तो एक्टिंग कर रहा हूं, लेकिन आप मुझे सच में मार रहीं हैं. शायद वो गलती से हुआ हो, लेकिन मैंने उसे जया जी जैसी दिग्गज एक्ट्रेस के आशीर्वाद के रूप में लिया.’

कैसी फिल्म थी ‘गंगा देवी’?

2012 में रिलीज हुई फिल्म गंगा देवी के प्रोड्यूसर दीपक सावंत थे जो उस समय अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन के तौर पर काम करते थे. दीपक सालों से अमिताभ बच्चन के लिए काम करते थे और अपने मेकअप मैन के लिए ही अमिताभ बच्चन ने फिल्म गंगा देवी में काम करने के लिए हां कह दी थी और उनके साथ उनकी रियल लाइफ की वाइफ जया बच्चन ने भी काम किया जो उस फिल्म में उनकी बीवी ही बनी थीं.

Bhojpuri Movie Ganga Devi

फिल्म गंगा देवी (2012)

फिल्म में बिग बी, जया जी, निरहुआ, पाखी हेगड़े के अलावा गुलशन ग्रोवर, अवधेश मिश्रा और विनय बिहारी जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके पहले भी अमिताभ बच्चन ने अपने मेकअप मैन दीपक सावंत की फिल्म गंगा (2006) में काम किया था, जिसमें उनकी वाइफ हेमा मालिनी बनी थीं. फिल्म में रवि किशन, मनोज तिवारी, नगमा और भूमिका चावला जैसे कलाकार नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क| अयोध्या वाला मॉडल लखनऊ समेत इन स्टेशनों पर भी लागू, बिना लाइन में लगे मिलेग… – भारत संपर्क| कटिहार: CM नीतीश के स्वागत की कर रहे थे तैयारी, दो मजदूरों को स्कार्पियो ने…| IND vs SL, Playing 11: टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव, फाइनल से पहले इन … – भारत संपर्क| Hindu Baby Girl Name: नवरात्रि में जन्मी लाडली का रखना है ‘श्री’ से नाम, ये रहे…