नीलम गिरी संग नया गाना लेकर आए निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव, देवर-भाभी पर बना… – भारत संपर्क

0
नीलम गिरी संग नया गाना लेकर आए निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव, देवर-भाभी पर बना… – भारत संपर्क
नीलम गिरी संग नया गाना लेकर आए निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव, देवर-भाभी पर बना है सॉन्ग

प्रवेश लाल का नया भोजपुरी गाना

भोजपुरी सिनेमा में हर दिन किसी ना किसी का म्यूजिक वीडियो रिलीज होता रहता है. कभी पवन सिंह, कभी खेसारी लाल तो कभी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, सभी के गाने यूट्यूब पर धमाल भी मचाते हैं. इस बार सुपरस्टार दिनेश लाल के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव का गाना आया है, जो देवर-भाभी पर बनाया गया और काफी मजेदार भी है. प्रवेश लाल भी अपने बड़े भाई की तरह सिंगर और एक्टर हैं.

प्रवेश लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘नथुनी में नथले बानी’ आज यानी 5 जून को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. जबकि गाने के बारे में दो दिन पहले एक पोस्टर शेयर करते हुए जीएमजे भोजपुरी ने सोशल मीडिया पर बताया था. इस गाने को किस चैनल पर रिलीज किया गया और इसे प्रवेश लाल के साथ किसने गाया है, आइए आपको इसके बारे में सबकुछ बताते हैं.

‘नथुनी में नथले बानी’ गाने को किसने गाया?

जीएमजे भोजपुरी के इंस्टाग्राम पेज पर ‘नथुनी में नथले बानी’ गाने का पोस्टर 3 जून को शेयर किया गया था. इस पोस्टर में नीलम गिरी और प्रवेश लाल नजर आए. इसके कैप्शन में लिखा गया, ”नथुनी में नथले बानी’ प्रवेश लाल यादव, शिल्पी राज और नीलम गिरी के साथ एक नया गाना बहुत जल्द आ रहा है.” इस गाने का टीजर 4 जून को इसी पेज पर शेयर किया गया था. वहीं यूट्यूब चैनल पर ये गाना आज आया.

इस गाने को प्रवेश लाल और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि इसे नीलम गिरी के साथ प्रवेश लाल पर फिल्माया गया है. गाने के बोल मुकेश मिश्रा ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. इस गाने के कोरियोग्राफर मुकेश गुप्ता जॉय हैं और डायरेक्टर बिभांशु तिवारी हैं.

प्रवेश लाल की आने वाली फिल्में

भोजपुरी सिनेमा में प्रवेश लाल ना सिर्फ एक्टर या सिंगर के तौर पर काम करते हैं, बल्कि वो फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. इन्होंने अपने बड़े भाई दिनेश लाल यादव की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. अगर प्रवेश लाल की आने वाली फिल्म की बात करें तो उसका नाम ‘झोलाछाप’ है जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है. इस फिल्म को आलोक कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं और मुकेश गिरी इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में प्रवेश लाल लीड एक्टर हैं और मनीषा यादव लीड एक्ट्रेस हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir khan: जिनके सबसे बड़े फैन हैं आमिर खान, कभी उनकी ही एक्टिंग पर उठा दिए थे… – भारत संपर्क| पत्नी का हाथ-पैर तोड़े, लिवर फाड़ा, पेट में पल रही 5 माह की बेटी भी मरी… … – भारत संपर्क| पत्थरबाजी, आगजनी और 24 घायल… कैसे मुजफ्फरपुर के महावीरी झंडा जुलूस में…| Viral Video: नहीं देखी होगी रोटी सेकने की ऐसी टेक्निक, आग के साथ देसी कारीगर की कला…| Oval Test: इंग्लैंड का सबसे खराब बॉलर ही पड़ा भारी, टीम इंडिया को दिए सबसे … – भारत संपर्क