सीक्विन साड़ी में नीता अंबानी का मॉर्डन स्टाइल, जानें इसमें क्या-क्या है खास

मॉर्डन फैशन वाइब : नीता अंबानी का ये लुक हमेशा की तरह क्लासिक है, लेकिन उनका ये लुक मॉर्डन फैशन की वाइब देता है.उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए साड़ी के साथ मैचिंग कट स्लीव ब्लाउज और मैचिंग मिनिएचर बिर्किन बैग कैरी किया है, जो हर्मीस कलेक्शन का है. नीता अंबानी की डीसेंसी, क्लासी अंदाज और ग्रेसफुल स्टाइल ने इस लुक को और भी खास बना दिया.