बैंक प्रबंधन की ओर से पार्किंग की सुविधा नहीं, उपभोक्ताओं के…- भारत संपर्क
बैंक प्रबंधन की ओर से पार्किंग की सुविधा नहीं, उपभोक्ताओं के वाहन सड़क पर हो रहे खड़े, आवागमन में हो रही परेशानी, लग रहा जाम
कोरबा। पुराना बस स्टैंड पीपल तिराहा के पास दोपहिया वाहनों की बेतरतीब ढंग से पार्किंग हो रही है। अधिकांश वाहन सहकारी बैंक में लेन-देन करने आए खातदारों की रहती है। लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से पार्किंग की सुविधा तक नहीं की गई है। आलम यह है कि लोग बीच तिहारे पर गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। सडक़ पर जाम लग रही है। कुछ दिन बाद होली पर्व है। त्योहारी सीजन को लेकर पीपल तिराहा के आसपास रंग-गुलाल की दुकानें सजने लगी है। मार्ग पर भीड़ बढ़ जाएगी। इससे यातायात व्यवस्था और प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। यही स्थिति हर तीज-त्योहार के दिनों में रहती है। जबकि लोग खरीदी करने इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। तिराहे के पास ही फल, सब्जी व अन्य दुकानें भी लगाई जाती है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा कोरबा में लगभग 15 हजार से अधिक खातेदार हैं। हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के खाते में धान बिक्री की अंतर राशि का भुगतान किया है। बड़ी संख्या में किसान धान और अंतर की राशि लेने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। लेकिन बैंक शाखा के पास पार्किंग की सुविधा नहीं है। कुछ स्थान हैं, वहां पर भी रस्सी से घेरा किया गया है। ऐसे में खातेदारों को मजबूरी में वाहनों को जहां-तहां खड़ी कर रहे हैं। जबकि यह मुख्य तिराहा है। यहां से लोग इतवारी बाजार जाते हैं। मार्ग व्यस्त रहता है। इसके बाद तिहारा के साथ ही इतवारी बाजार जाने वाले मार्ग के सडक़ किनारे पर भी वाहन खड़ी हो रही है। इससे मार्ग संकरा हो जाता है। स्थिति यह बनी हुई कि मार्ग पर जाम लग रही है। रास्ते से एक बाइक निकलना भी मुश्किल हो रहा है। जबकि मार्ग से दोपहिया व चार पहिया वाहनों की आवाजाही होती है। समीप ही बाजार होने से गुरुवार और रविवार के दिन परेशानी और बढ़ जाती है। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।सडक़ पर दोपहिया वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़ी होने से आसपास के क्षेत्र के दुकानों के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। जाम की वहज से लोग दुकान नहीं पहुंच पाते हैं। वहीं जाम और सडक़ पर गाड़ी खड़ी होने से कई बार लोगों में विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो रही है। बावजूद इसके व्यवस्था को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे कारोबारी नाराज हैं।बीच सडक़ पर बेतरतीब पार्किंग की वजह से कई बार आए दिन दुर्घटना होती रहती है। कई बार वाहन मेन रोड पर भी खड़ी कर दी जाती है। इस मार्ग पर चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए आवाजाही करते हैं। इससे बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। पुराना बस स्टैंड से चांपा के लिए बस व टैक्सी मुख्य मार्ग से होकर गुजरती है। बेतरतीब पार्किंग से बस व चारपहिया वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।