Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क

0
Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दरअसल, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते कल 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. यह कार्यक्रम सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम से शुरू होगा, जो इसी स्टेडियम में आकर समाप्त होगा. ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान आने जाने वालों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है. रन फॉर यूनिटी में पूरा शहर दौड़ लगाएगा.
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7 बजे से शुरू होगा जो समापन तक चलेगा. इस दौरान स्टेडियम के गेट नंबर-4 से दौड़ की शुरुआत होगी. उसके बाद यह दौड़ एडोब चौक, सेक्टर-12-22, स्टेडियम और मोदी मॉल होते हुए फिर से स्टेडियम के गेट नंबर-4 पर ही आकर समाप्त होगी. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन रहेगा. इसके लिए ट्रफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. इन मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर अस्थायी रोक लगाई है.

किन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन?
नोएडा सेक्टर-12, 22, 56 से स्टेडियम तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इसके अलावा सेक्टर-10-21 यू-टर्न से सेक्टर-12, 22, 56 तिराहे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वहीं सेक्टर-8, 10, 11, 12 से स्टेडियम होते हुए मोदी मॉल तक आवागमन पर अस्थायी रोक लगाई गए है. सेक्टर-31-25 मार्ग से सेक्टर-21-25 मोदी मॉल मार्ग होते हुए स्टेडियम तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, मैट्रो अस्पताल मार्ग से सेक्टर-12-22 मार्ग होते हुए एडोब-रिलायंस तक सड़क प्रतिबंधित रहेगा. जबकि कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास यू-टर्न लेकर सेक्टर-12-22 मार्ग तक, तथा सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास से सेक्टर-12-22 मार्ग तक यातायात पर रोक रहेगी. इसके अलावा सेक्टर-20, 21, 25, 26 जलवायु विहार मार्ग से मोदी मॉल मार्ग व एडोब पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान सेक्टर-22, 23, 24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडोब-रिलायंस मार्ग व मोदी मॉल तक वाहनों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा.
लोगों से की गई ये अपील
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें. जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहेगी और लोगों को किसी तरह की परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क