यूं ही नहीं हिन्दी में अचानक ताबड़तोड़ कमाई करने लगीं साउथ की फिल्में, पीछे है… – भारत संपर्क

0
यूं ही नहीं हिन्दी में अचानक ताबड़तोड़ कमाई करने लगीं साउथ की फिल्में, पीछे है… – भारत संपर्क
यूं ही नहीं हिन्दी में अचानक ताबड़तोड़ कमाई करने लगीं साउथ की फिल्में, पीछे है ये आदमी

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में

डायरेक्टर एस.एस राजामौली साल 2015 में प्रभास के साथ ‘बाहुबली’ लेकर आते हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. और फिर यहीं से पैन इंडिया फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया था. उसके बाद साउथ सिनेमा की तरफ से केजीएफ, केजीएफ 2, बाहुबली 2 समेत और भी कई फिल्मों आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया. इन फिल्मों ने ना सिर्फ साउथ बेल्ट में बल्कि नॉर्थ बेल्ट (हिन्दी भाषा) में भी बंपर कमाई की. लेकिन, यहां हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका हिन्दी बेल्ट में इन फिल्मों के लिए खास रोल रहा है.

वो कोई और नहीं, बल्कि रवीना टंडन के पति अनिल थडानी हैं, जो ए.ए. फिल्म्स के नाम से डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी चलाते हैं. उनकी ये कंपनी हिन्दी फिल्मों और हिन्दी-डब्ड फिल्मों को नॉर्थ इंडिया में डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करती है. इस कंपनी ने अब तक साउथ की कई बड़ी फिल्मों को नॉर्थ बेल्ट में डिस्ट्रीब्यूट करने का काम किया है. वहीं आने वाले समय में साउथ की कुछ और बड़ी फिल्में आने जा रही हैं, जिनका भी जिम्मा अनिल थडानी के ऊपर ही है.

अनिल थडानी की कुछ बड़ी डिस्ट्रीब्यूटेड फिल्में

अनिल थडानी ने साउथ की जिन बड़ी फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट किया है उनमें प्रभास की ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ यश की ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ और तेज सज्जा की ‘हनुमान’ शामिल हैं. इन सभी फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई की थी. आप इन सभी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन नीचे देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

#बाहुबली- 600 करोड़

#बाहुबली 2- 1788 करोड़

#केजीएफ- 2388 करोड़

#केजीएफ 2- 1215 करोड़

#कांतारा- 407.82 करोड़

#हनुमान- 295 करोड़

बहरहाल, साउथ सिनेमा की तरफ से आ रहीं प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, जूनियर एनटीआर की देवरा और राम चरण की गेम चेंजर को भी नॉर्थ बेल्ट में अनिल थडानी ही डिस्ट्रीब्यूट करने जा रहे हैं. ये सारी फिल्मों इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…