अब ऑनलाइन मिलेगा सस्ता ‘भारत चावल’, महंगाई से निपटने का ये…- भारत संपर्क

0
अब ऑनलाइन मिलेगा सस्ता ‘भारत चावल’, महंगाई से निपटने का ये…- भारत संपर्क
अब ऑनलाइन मिलेगा सस्ता 'भारत चावल', महंगाई से निपटने का ये है नया सरकारी प्लान

जल्द ऑनलाइन मिलेगा सस्ता भारत चावल

देश में आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मात्र 29 रुपए प्रति किलो के भाव पर मिलने वाला सरकारी चावल ‘भारत राइस’ अब लोगों को अपने आस-पास इन दुकानों पर भी मिलेगा. अभी तक सरकार लिमिटेड तरीके से मोबाइल वैन से ही इसे बेचती आई है. नई स्कीम अगले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगी.

रिटेल मार्केट में जरूरी फूड आइटम्स की कीमतें नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. इससे देश के आम लोगों के बीच तक सस्ता ‘भारत राइस’ पहुंचाना मुमकिन होगा. इतना ही नहीं, सरकार चावल की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रही है.

ई-कॉमर्स वेवसाइट से भी मिलेगा ‘भारत चावल’

केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने एक प्रेस मीटिंग में कहा कि अलग-अलग किस्म के चावलों का एक्सपोर्ट बैन करने के बावजूद बीते एक साल में चावल की रिटेल और थोक कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने दो को-ओपरेटिव कमेटी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के साथ-साथ केन्द्रीय भंडार के जरिए रिटेल मार्केट में ‘भारत चावल’ को 29 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पर बेचने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें

इतना ही ‘भारत राइस’ लोगों को फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट पर भी उपलब्ध होगा. सरकार अगले हफ्ते से ‘भारत राइस’ को 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के पैकेट उपलब्ध कराएगी. इसके लिए सरकार पहले फेज में रिटेल मार्केट में 5 लाख टन चावल जारी करेगी.

पहले से बेच रही ‘भारत आटा’ और ‘भारत दाल’

महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार मार्केट में पहले से सस्ता ‘भारत आटा’ और ‘भारत दाल’ बेच रही है. सरकार ‘भारत आटा’ को 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम और ‘भारत दाल’ (चना) को 60 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेच रही है. बाजार में फैली अफवाहों को दूर करते हुए संजीव चोपड़ा ने कहा कि सरकार की चावल एक्सपोर्ट पर लगी रोक को जल्द हटाने की कोई योजना नहीं है. कीमत कम होने तक पाबंदियां जारी रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क| मुंबई इंडियंस वाले भूले ये काम, पहले ओवर में गंवाया विकेट का मौका, मिचेल मा… – भारत संपर्क| खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना से खुलेगा विकास का…- भारत संपर्क| योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण हेतु अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| धूमधाम से मनी ईद, मगर नहीं दी रामनवमी की अनुमति, जादवपुर यूनिवर्सिटी में फिर…