*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में अब सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को…- भारत संपर्क

0
*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में अब सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को…- भारत संपर्क

 

 

जशपुरनगर। बगिया का मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोगों के लिए आस का केंद्र बना हुआ है। न केवल जशपुर बल्कि अन्य जिलों के लोग भी अपने आवेदन देकर समस्याओं का समाधान पा रहे हैं।सीएम कैंप कार्यालय बगिया में अब हफ्ते में 3 दिन ही जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की जाएगी,यह जनदर्शन कार्यक्रम सप्ताह के सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को आयोजित होगी।जनदर्शन कार्यक्रम में समय सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक सीएम कैंप कार्यालय बगिया पहुंचकर अपनी समस्याएं रख सकते हैं। उनकी परेशानियों का उचित निराकरण किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि बगिया स्थित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास को प्रदेश सरकार ने सीएम कैम्प का दर्जा दिया है।जनदर्शन में प्राप्त आवेदन को संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए जाते हैं जिससे आम जनता को परेशानी न हो।बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जशपुर जिले के साथ दूसरे जिले से भी लोग अपनी समस्या और मांगों लेकर,यहां पहुंचते हैं। प्रवास में रहने के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,स्वयं जनदर्शन में शामिल हो कर,लोगों की समस्या व मांगों को सुन कर,उनका निराकरण करते हैं।

*इस नंबर में कॉल कर ले सकते हैं जानकारी*

आवेदन के निराकरण के संबंध में अगर किसी को कोई जानकारी लेनी हो तो मुख्यमंत्री कैम्प ऑफिस बगिया के दूरभाष नंबर 07764 –250061 एवं 07764– 250062 में कॉल कर के जानकारी ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DSSSB PRT Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर निकली भर्तियां, 17…| सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क