अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क

0
अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क
अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था हाल

ओटीटी पर मालिक

Rajkummar Rao Maalik OTT Streaming Date: बॉलीवुड फिल्मों में राजकुमार राव एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने कम समय में ही बड़ा नाम कमा लिया है. उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ होती है. एक्टर ने कई वर्सेटाइल रोल प्ले किए हैं. साल 2025 में ही उनकी फिल्म मालिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में राजकुमार राव एकदम अलग ही अंदाज में नजर आने वाले थे. लेकिन शायद सबकुछ उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ और फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. अब ये फिल्म ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो चुकी है. आइये जानते हैं कि इस फिल्म को आप कहां देख सकते हैं.

मालिक ने कितने कमाए?

मालिक फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 55 करोड़ रुपए के आसपास का था. मगर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कोई कमाल करती नजर नहीं आई थी. फिल्म ने भारत में 24.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं विदेशों में फिल्म ने महज 4 करोड़ रुपए कमाए थे. इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 28 करोड़ रुपए था जो बजट का ठीक आधा था. मतलब साफ था कि एक गैंग्सटर के रोल में राजकुमार को फैंस ने नकार दिया. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये मूवी बॉक्स ऑफिस की नुकसान की भरपाई ओटीटी से कर सकती है.

OTT पर कब रिलीज हो रही है मालिक?

मालिक की बात करें तो ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है. मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज दिया और 5 सितंबर के दिन इस फिल्म की प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग की अनाउंसमेंट कर ली. अब आप इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर फ्री में देख सकते हैं. मालिक फिल्म में मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर, प्रोसनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी नजर आएंगी.

दमदार एक्टिंग से राजकुमार राव ने जीता दिल

राजकुमार राव की बात करें तो वे बॉलीवुड फिल्मों का मौजूदा समय में बड़ा चेहरा हैं. उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल का वक्त हो चुका है. इस दौरान उन्होंने बरेली की बर्फी, चिटगांव, गैंग्स ऑफ वासेपुर, स्त्री, शाहिद, ओमर्टा, न्यूटन, ट्रैप्ड, शादी में जरूर आना, रागिनी एम एम एस, भूल चूक माफ और श्रीकांत जैसी फिल्मों में काम किया है. फिलहाल उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| रनिंग रूम में हादसा टला, गिरते पंखे से मच्छरदानी ने बचाई…- भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क| पटना: JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव,…