अब प्लेन में भी बैठकर बनाई रील, फिर वायरल हुआ बिहार का ये दूल्हा VIDEO | social media…

0
अब प्लेन में भी बैठकर बनाई रील, फिर वायरल हुआ बिहार का ये दूल्हा VIDEO | social media…
अब प्लेन में भी बैठकर बनाई रील, फिर वायरल हुआ बिहार का ये दूल्हा-VIDEO

वायरल बॉय वे अब प्लेन में बैठकर बनाया रील (फोटो: Twitter/@Prashantsonibps)

सोशल मीडिया को एंटरटेनमेंट का एक बेहतरीन जरिया माना जाता है. हालांकि कुछ लोग इसका इस्तेमाल शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए भी करते हैं और कुछ लोग कमाई के लिए भी, पर आमतौर पर देखें तो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल टाइम पास के लिए ही करते हैं. आज के समय में तो इंस्टाग्राम काफी फेमस है. लोग यहां जमकर रील्स बनाते नजर आते हैं. यहां तक कि लोग अपनी शादी में भी रील्स बनाने लगते हैं. हाल ही में बिहार का एक लड़का वायरल हुआ था, जिसने अपनी शादी से लेकर सुहागरात तक के रील्स बनाकर शेयर किए थे और अब उसी लड़के का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

इस बार यह लड़का प्लेन में बैठकर रील्स बनाता नजर आता है. इस दौरान उसके साथ उसकी पत्नी और एक अन्य महिला भी थी, जो शायद उसकी मां होगी. दावा किया जा रहा है कि वह हनीमून के लिए इंडिगो की प्लेन में बैठकर कहीं जा रहा होता है और इस बीच वह एक रील भी बना लेता है. उसने क्रांतिवीर फिल्म के गाने ‘धड़कनें बेचैन हैं, क्या हसीन ख्वाब हैं’ गाने पर रील बनाया है, जिसमें उसकी पत्नी ने भी उसका साथ दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सबसे किनारे पर बैठा है, जबकि उसकी पत्नी विंडो सीट पर बैठी है और उसकी मां दोनों के बीच में बैठी नजर आती है.

ये भी पढ़ें

देखिए वायरल वीडियो

सोशल मीडिया सेंसेशन बने लड़के का ये नया वीडियो ट्विटर पर @Prashantsonibps नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘रिलैक्स भाइयों, अभी हनीमून वाली रील बाकी है’.महज 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक दो लाख 76 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘ये थोड़ा ज्यादा हो गया’, तो कोई कह रहा है कि ‘अगले जनम मोहे इतना ही कॉन्फिडेंस दीजो’, जबकि कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में ये भी सवाल उठाया है कि उनके हनीमून पर माताजी क्या करने जा रही हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क| गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां – भारत संपर्क