अब किसे बांधूंगी राखी? रक्षा बंधन से पहले भाई ने की मोबाइल की जिद, नहीं मिल… – भारत संपर्क

0
अब किसे बांधूंगी राखी? रक्षा बंधन से पहले भाई ने की मोबाइल की जिद, नहीं मिल… – भारत संपर्क

यूपी पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मोबाइल नहीं मिलने पर नाराज बच्चे नें घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक की पहचान प्रद्युम्न के रूप ने हुई है. वो 8वां कक्षा में पढ़ता था. उसकी उम्र बारह साल बताई जा रही है. परिवार वालों को मामले की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर छानबीन शुरू की.
परिजनों के कार्रवाई से इनकार करने पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिवार को सौंप दिया. मामला कानपुर देहात में अकबरपुर कोतवाली के कुईतखेड़ा गांव का है. बताया जा रहा मंगलवार की सुबह प्रद्युम्न ने मोबइल मांगी, लेकिन उसे मोबाइल नहीं मिली. मोबाइल न मिलने से प्रद्युम्न नाराज हो गया. वह गुस्से में घर के अंदर गया और फांसी लागा ली. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. इकलौते बेटे की मौत के बाद इसकी मां बदहवास हो गई है.

बहन बोली किसको बांधूंगी राखी?
रक्षा बंधन के त्योहार से पहले भाई की मौत ने उसकी बहन किर्ति को छकछोर दिया है. रोते बिलखते बहन ने कहा अब वह किसको रखी बांधेगी. घटना की जानकारी पर पुलिस मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि परिजन ने पोस्टमॉर्टम व कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हर कोई स्तब्ध है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया.
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
इकलौता होने के नाते परिवार के सदस्यों का खासा लाड़ला था. इसके चलते वह जिद्दी हो गया था. आखिर में प्रद्युम्न जिद ने उसकी जान ले ली. मौत के बाद प्रद्युम्न के बाबा जसवंत के आंसू रोके नहीं रूक रहे. वो रोते हुए कह रहें थे कि पता होता कि इतना गस्सा हो जायेगा तो हम उसे मोबाइल खरीद देते. कभी इसकी कोई बात नहीं टाली. हमारे घर का चिराग बुझ गया वो बार-बार यह कहकर रो रहे थे. घटना के बाद प्रद्युम्न की मां और दादी बदहवास है. गांव में भी घटना के बाद मातम छा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क