एनटीपीसी प्रबंधन ने पेड़ को हटवाया, टकराकर हुई थी कार सवार…- भारत संपर्क
एनटीपीसी प्रबंधन ने पेड़ को हटवाया, टकराकर हुई थी कार सवार डाक्टर की मौत
कोरबा। एनटीपीसी प्रबंधन ने उस पेड़ को जड़ समेत उखाड़ दिया है जिस पेड़ के कारण एनटीपीसी के एक चिकित्सक की मौत हुई थी। पिछले दिनों रात के अंधेरे में अगारखार की ओर जा रहे चिकित्सक की कार पेड़ से टकरा गई थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रबंधन ने संज्ञान लिया और उन्होंने उस पेड़ को ही हटाने का निश्चय किया था। जिसके तहत शनिवार को पेड़ को उखड़वा दिया गया। बताया जा रहा है कि उस पेड़ के कारण कई हादसे हो चुके हैं जिसमें लोग घायल हुए थे।