एनटीपीसी के बिजली उत्पादन में गिरावट – भारत संपर्क

0

एनटीपीसी के बिजली उत्पादन में गिरावट

कोरबा। नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन कोरबा के बिजली उत्पादन में गिरावट आई है। निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ने के अलावा वित्तीय वर्ष 2022- 23 से भी कम उत्पादन दर्ज हुआ है।जिले में एनटीपीसी का 2600 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र प्रचालन में है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 21,175 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित था। संयंत्र से 20,516.97 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो सका। जबकि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 20,759.68 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ था।संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 89.84 प्रतिशत दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में पीएलएफ 91.15 फीसदी था। हालांकि कोरबा संयंत्र का वित्तीय वर्ष 2023- 24 का पीएलएफ देश में स्थित एनटीपीसी के अन्य संयंत्रों के मुकाबले सबसे अधिक है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…