एनटीपीसी के बिजली उत्पादन में गिरावट – भारत संपर्क

0

एनटीपीसी के बिजली उत्पादन में गिरावट

कोरबा। नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन कोरबा के बिजली उत्पादन में गिरावट आई है। निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ने के अलावा वित्तीय वर्ष 2022- 23 से भी कम उत्पादन दर्ज हुआ है।जिले में एनटीपीसी का 2600 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र प्रचालन में है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 21,175 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित था। संयंत्र से 20,516.97 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो सका। जबकि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 20,759.68 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ था।संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 89.84 प्रतिशत दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में पीएलएफ 91.15 फीसदी था। हालांकि कोरबा संयंत्र का वित्तीय वर्ष 2023- 24 का पीएलएफ देश में स्थित एनटीपीसी के अन्य संयंत्रों के मुकाबले सबसे अधिक है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क