रैली निकालकर ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन- भारत संपर्क
रैली निकालकर ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा। ओबीसी महासभा ने देश की राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी वर्ग का अलग कोड नंबर रखने की मांग उठाई है। 27 फीसदी आरक्षण की मांग पर तख्ती दिखाते हुए अविलंब पारित करने की मांग की है। कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर ओबीसी महासभा ने ज्ञापन सौंपा है। ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष नकुल कुमार, पीएल चौधरी, राजा यादव ने बताया कि संविधान में सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हुए समुदाय को एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग में वर्गीकृत किया है। राष्ट्रीय जनगणना के फॉर्म में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए अलग कॉलम होने के साथ कोड निर्धारित रहता है, लेकिन ओबीसी वर्ग के लिए अलग कोड नंबर नहीं होने के कारण पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं होती है। ओबीसी वर्ग के जातियों की जाति जनगणना की जाए। सरकार प्रोटेक्शन बिल लाकर ओबीसी समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। रैली में मनहरण यादव, गिरिजा साहू, आरएन श्रीवास, दयाशंकर साहू, एमएल यादव, अशोक कुमार साहू, दामोदर राजवाड़े, योगेश साहू, अशोक दास महंत, नरेश राजवाड़े, रामशंकर यादव, प्रकाश यादव, सनी यादव, केपी यादव, राजू यादव, संतोष यादव, त्रिवेदी राजवाड़े, रुक्मणी, ईश्वरी यादव, सोन कुंवर, वर्षा सहारे, गौरी धीवर, अंजनी देवांगन, बलराम साहू, विवेक यादव समेत अन्य उपस्थित थे।