सोनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा…बोगी में चढ़ रहे थे अफसर, फिसलकर नीचे…

0
सोनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा…बोगी में चढ़ रहे थे अफसर, फिसलकर नीचे…
सोनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा...बोगी में चढ़ रहे थे अफसर, फिसलकर नीचे गिरे, ट्रेन से कटकर मौत

सोनपुर रेल हादसा

बिहार में सोनपुर के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम को दर्दनाक रेल हादसा हुआ. यहां शुक्रवार की शाम जोगबनी- दानापुर इंटरसिटी पर चढ़ने के दौरान फिसरने से एक अफसर नीचे गिर गये. इस दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान विजय कुमार सिंह के नाम से हुई है. उसकी उम्र 43 साल बताई जा रही है. मृतक डिप्टी चीफ कंट्रोलर के पद पर तैनात थे.

मृतक विजय कुमार सिंह पटना में अनीसाबाद के शिवपुरी स्थित आनंद द्वारिका हेरिटेज अपार्टमेंट में रहते थे. वे ड्यूटी के बाद पटना लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ. मृतक सोनपुर रेल मंडल कार्यालय के परिचालन विभाग के कंट्रोल ऑफिस में कार्यरत थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. शव की पहचान के बाद परिजनों की इसकी सूचना दी गई.

परिवार में मचा कोहराम

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर डीआरएम, सीनियर डीओएम, डीओएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की सूचना परिवार को दे दी गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कई ट्रेनें रहीं लेट

इस हादसे के चलते रलवे सेवाओं पर भी असर पड़ा. इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक नियमित व स्पेशल ट्रेनें विलंब से शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंची. इनमें चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल ट्रेन विलंब से चल रही हैं दोनों ट्रेनों के शुक्रवार की बजाय शनिवार तड़के पहुंचने की संभावना है. इधर, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर सुपरफास्ट स्पेशल दोपहर 3.05 के बदले शाम 6.03 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. वहीं, 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल सुबह 8.20 बजे के बदले दोपहर 2.05 बजे पौन छह घंटे की देरी से आयी. इसके अलावा 04450 दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 7.46 घंटे, 12554 वैशाली एक्सप्रेस 1.49 घंटे और 05060 लखनऊ-कोलकाता स्पेशल 6.12 घंटे की देरी से पहुंची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस…- भारत संपर्क| शराब खरीदने के लिए फ्रिज बेचा, बेटियों को गालियां दीं… गुस्साई पत्नी ने प… – भारत संपर्क| सोनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा…बोगी में चढ़ रहे थे अफसर, फिसलकर नीचे…| मुस्लिम देश कतर के लिए कवच बने ट्रंप, मिडिल ईस्ट के लिए क्या हैं इसके मायने? – भारत संपर्क| Saif Ali Khan: क्या आप मरने वाले हो? जब सैफ अली खान को लगा था चाकू, बेटे तैमूर… – भारत संपर्क