राजभाषा कार्यशाला का किया गया आयोजन- भारत संपर्क

0

राजभाषा कार्यशाला का किया गया आयोजन

कोरबा। एसईसीएल कोरबा अंतर्गत बीईटीआई कोरबा में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता एच. के. पासवान, प्राचार्य, ज्योति भूषण प्रताप सिंह लॉ कॉलेज, के. पी. सिह, वरि. प्रबंधक (कार्मिक), एसईसीएल कोरबा एवं विनोद सिह, प्रबंधक (कार्मिक) कोरबा क्षेत्र का स्वागत पुष्प गुच्छ व शाल श्रीफल से डी.डी.मुखर्जी, प्राचार्य, बीईटीआई, कोरबा क्षेत्र के द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता श्री पासवान के द्वारा राजभाषा निति एवं हिन्दी के व्यावहारिक पक्ष विषय पर व्याख्यान देते हुए हिन्दी के महत्ता पर ध्यान आकृष्ट किया7 श्री सिंह के द्वारा हिन्दी में पत्र लेखन, टिप्पणी आलेखन एवं कार्यलयीन कार्य को हिन्दी भाषा में कैसे सुगम बनाये जाने की विस्तृत चर्चा परिचर्चा हुई । कार्यशाला में मंच संचालन भुवनेश्वर कश्यप व कार्यक्रम का संयोजन अश्विनी शुक्ला, नोडल अधिकारी (राजभाषा), कोरबा क्षेत्र द्वारा किया गया। सूर्यकांत के द्वारा कार्यलयीन कार्य को हिन्दी में करने, बढ़ावा देने के लिये सभी से आग्रह किया। श्री मुखर्जी के द्वारा विगत तीन वर्षो से हिन्दी में विशिष्ट कार्य हेतु एसईसीएल में प्रथम पुरुस्कार पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। कार्यशाला में सभी उपक्षेत्रो से अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क| तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क| Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क| RPSC में 7 साल बाद ऑनलाइन एग्जाम की वापसी, जानें किस पद पर भर्ती के लिए होगा…| संस्कृति, इतिहास और अध्यात्म का संगम जहां इतिहास बोलता है, संस्कृति मुस्कुराती है और अध्यात्म… – भारत संपर्क न्यूज़ …