पोल पर एकसाथ लटके बुजुर्ग और नौजवान, अंत का रिजल्ट देख आप भी कहेंगे डोंट जज बुक बाय…


पुलअप बार चैलेंज Image Credit source: INSTAGRAM
अक्सर आपने एक कहावत लोगों के मुंह से सुनी होगी कि डोंट जज बुक बाय इट्स कवर… ये कहावत इंसानों की दुनिया में अच्छे से लागू होती है. लोग अक्सर दूसरों को अपने से कम समझने की भूल कर बैठते हैं, जबकि ऐसा होता नहीं है. कई बार कमजोर लोग भी अपनी ताकत और बुद्धी का ऐसा इस्तेमाल करते हैं कि सामने वाला बस उसे देखता रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे.
एक बात आपने लोगों के मुंह से सुनी होगी कि इंसान उम्र के साथ कमजोर हो जाता है, उसकी ताकत युवाओं जैसी नहीं होती. लेकिन कई लोग होते हैं जो उम्र के उस पड़ाव में भी खुद को फिट रखने के लिए खूब एक्सरसाइज करते कि वो अपने से सामने वाले को पटखनी दे दे अब चाहे उनकी उम्र कितनी भी क्यों ना हो! अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक नौजवान बुजुर्ग आदमी को चैलेंज देता है और डंडे पर लटकने के लिए कहता है. दोनों में से सबसे ज्यादा ताकतवर 33 साल वाला लग रहा है. लेकिन यहां बुजुर्ग आदमी अपने टैलेंट से सामने वाले को ऐसा सबक सीखाता है. जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों के बीच ये चैलेंज है कि कौन ज्यादा देर तक डंडे पर लटकता है , इस क्लिप को देखकर आपको पहली नजर में यही लगेगा कि बुजुर्ग व्यक्ति जल्दी हार मान लेगा, पर ऐसा नहीं होता है. वीडियो के अंत तक बुजुर्ग शख्स उसे बराबर टक्कर देता है. हालांकि अंत में नहीं दिखाया गया कि जीत किसकी हुई. वैसे इसे देख समझ आ रहा है कि उसने जोरदार टक्कर दी होगी.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @br0lygainz नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इंसान अपनी मेहनत से किसी भी उम्र में कुछ भी हासिल कर सकता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा,’ डोंट जज बुक बाय इट्स कवर…’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.