OMG! 1 मैसेज ने उड़ा दी लड़की की नींद, जानकर बंदे का डरावना मैसेज देख सहमी महिला

0
OMG! 1 मैसेज ने उड़ा दी लड़की की नींद, जानकर बंदे का डरावना मैसेज देख सहमी महिला
OMG! 1 मैसेज ने उड़ा दी लड़की की नींद, जानकर बंदे का डरावना मैसेज देख सहमी महिला

मैसेज देख डर गई महिला

अगर देखा जाए तो आज के समय में इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट्स का जबरदस्त बोलबाला है. हर दिन ऐसे कई नकली यूजर्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट दिखाई देती हैं, जो किसी न किसी को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. ये अकाउंट्स अक्सर असली प्रोफाइल की तरह दिखते हैं और यूजर्स को धोखा देने के लिए आकर्षक तस्वीरें लगाते हैं. जैसे ही कोई उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेता है, वे तुरंत बातचीत शुरू कर देते हैं और धीरे-धीरे भावनात्मक रूप से फंसाने की कोशिश करते हैं. खासकर महिलाओं की प्रोफाइल को निशाना बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

ऐसे ही एक अनुभव को हाल ही में एक महिला ने रेडिट पर साझा किया, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. उस महिला ने बताया कि कैसे एक दिखने में सामान्य लगने वाली ऑनलाइन जान-पहचान ने कुछ समय बाद उसे डर और असुरक्षा में डाल दिया. वह लिखती हैं कि पिछले साल नवंबर के आस-पास मेरी मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक लड़के से हुई थी. हमारे कुछ कॉमन फ्रेंड्स थे, इसलिए हमने एक-दूसरे को फॉलो कर लिया. कुछ हफ्तों तक हम रोज बात करने लगे. शुरुआत में सब सामान्य लगा. धीरे-धीरे उसने मुझसे नंबर मांग लिया और हम वॉट्सएप पर भी चैट करने लगे.

लड़के ने कही ये बात?

महिला बताती हैं कि बातचीत के कुछ समय बाद वह लड़का उन्हें रिलेशनशिप के लिए प्रपोज कर बैठा. उसने कहा कि वह उन्हें बहुत पसंद करता है और उनके बिना रह नहीं सकता. हालांकि, महिला को यह बात कुछ अजीब लगी क्योंकि उस लड़के की फॉलोइंग में करीब 900 से ज़्यादा लड़कियां थीं. तभी उसे शक हुआ कि शायद बात कुछ और है. वह आगे कहती हैं कि धीरे-धीरे उसकी बातें बदलने लगीं. उसने मुझसे कुछ प्राइवेट तस्वीरें भेजने की मांग की. यह देखकर मैं हैरान रह गई. मैंने तुरंत उसे ब्लॉक कर दिया और तभी से हमारी कोई बात नहीं हुई. उस घटना को अब एक साल से ज़्यादा हो चुका है, और मैंने उसे पूरी तरह भूल भी गई थी.

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. हाल ही में जब महिला ने नया फोन लिया, तो किसी कारणवश वह नंबर अपने आप अनब्लॉक हो गया. एक दिन अचानक उसने देखा कि उसी लड़के के नंबर से चार मिस्ड कॉल्स आई हुई थीं. कुछ ही देर बाद उस व्यक्ति का मैसेज आया कि तुम बहुत जल्द फेमस होने वाली हो. यह पढ़कर महिला के होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि उस एक लाइन ने उन्हें अंदर तक डरा दिया क्योंकि उन्हें समझ नहीं आया कि वह क्या करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने तुरंत नंबर दोबारा ब्लॉक कर दिया और किसी तरह खुद को संभाला.

यहां देखिए पोस्ट

I’m scared as hell.. idk what to do
byu/prettylittlebabyyyy_ inTwoXIndia

महिला कहती हैं कि मैंने पहले भी नेशनल साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की थी, लेकिन वहां से यही जवाब मिला कि जब तक कोई बड़ा नुकसान न हो, तब तक वे कुछ नहीं कर सकते. उनका कहना था मैडम, ये तो सिर्फ धमकी है. लेकिन मेरे लिए यह सिर्फ धमकी नहीं थी, बल्कि मानसिक उत्पीड़न जैसा था. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या कदम उठाऊं.

रेडिट पर पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा कि उसका नंबर शेयर करो, हम उसे ही फेमस कर देंगे. दूसरे ने महिला को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर आपने अपनी कोई पर्सनल फोटो या जानकारी नहीं दी है, तो डरने की जरूरत नहीं है. वहीं एक तीसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि उसे बता दो कि वो भी जल्द ही जेल में बहुत सारे नए दोस्त बनाने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? – भारत संपर्क| छठ पूजा के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 घाट, देखने लायक होता है नजारा| शुभमन गिल को अचानक क्या हुआ? लगातार 9 मैच में नाकाम हुए भारतीय कप्तान – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : 25 वर्षों की गौरवशाली कृषि यात्रा’ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Amitabh Bachchan Film: जब अमिताभ ने सैफ की एक्स वाइफ संग मचाया धमाल, दे डाली… – भारत संपर्क