OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई
 
                 
ये कपल देता है 12 लाख की फीस Image Credit source: Social Media
अपने देश में एवरेज मिडिल क्लास फैमिली की जरूरतें काफी ज्यादा लिमिटेड होती है. जिसमें घर, खाना, शिक्षा…ये तीनों सबसे ज्यादा जरूरी है. इसके बाद एक मिडिल क्लास वाला कही जाकर सेविंग के बारे में कुछ सोच पाता है. हालांकि आजकल शिक्षा इतनी ज्यादा महंगी हो गई है कि बची हुई दो जरूरत के पैसे भी इंसान नहीं जोड़ पा रहा है. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों सामने आई है. जहां एक माता-पिता अपने बच्चों फीस साल के 12 लाख दे रहे हैं.
एक Reddit पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा प्रोफेशनल ने ये दावा किया है कि जब उसने देखा कि गूगल में काम करने वाला एक कपल अपने एक ही बच्चे की स्कूल की फीस पर हर साल ₹11.2 लाख खर्च कर रहा है, तो वो मैं पूरी तरीके से हैरान रह गया क्योंकि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि आज के समय में शिक्षा इतनी ज्यादा महंगी हो जाएगी कि लोगों को लाखों रुपये सिर्फ शिक्षा पर ही खर्च करने पड़ेंगे.
यहां देखिए पोस्ट
Speechless after seeing 11,20,000 as a school fees for a kid.
by
in
personalfinanceindia
ये पोस्ट एक अनवेरिफाइड यूज़र द्वारा शेयर की गई है और इसे बड़ी संख्या में लोग शेयर कर चुके हैं. हालांकि, TV9 भारतवर्ष इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. इस Reddit यूज़र के मुताबिक, वह एक छोटे से वेल्थ मैनेजमेंट फर्म में जूनियर पोज़िशन पर काम करता है और उसे यह जानकारी एक क्लाइंट की फाइनेंशियल प्लानिंग रिपोर्ट पढ़ने के दौरान मिली. अपने पोस्ट में बंदे ने लिखा कि मैं एक फाइनेंशियल प्लान का ड्राफ्ट देख रहा था, जो एक यंग कपल का था, दोनों गूगल में काम करते हैं और उनकी सालाना इनकम लगभग ₹60 लाख है.
इनकी रिपोर्ट में मैंने जब कैश फ्लो देखा, तो उसमें सिर्फ स्कूल फीस के तौर पर ₹11.2 लाख लिखा देखकर मैं दंग रह गया. मैंने अब तक ₹24 लाख सालाना स्कूल फीस सुनी थी, ज़्यादा से ज़्यादा ₹56 लाख, लेकिन ₹11.2 लाख? ये तो मेरे लिए बिल्कुल नया और हैरान करने वाला था. इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने कहा कि इतनी फीस नहीं, तो वहीं कई लोगों ने कहा कि ये सब टैक्स बचाने के तरीके है

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        