OMG! पिज्जा बॉक्स पर लिखा ये Instruction हर किसी ने किया नजरअंदाज, अब हुआ वायरल तो…

0
OMG! पिज्जा बॉक्स पर लिखा ये Instruction हर किसी ने किया नजरअंदाज, अब हुआ वायरल तो…
OMG! पिज्जा बॉक्स पर लिखा ये Instruction हर किसी ने किया नजरअंदाज, अब हुआ वायरल तो सबकी छूटी हंसी

ये कौन लिखता है भाई

यह कहना गलत नहीं होगा कि आज की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके हाथ में मोबाइल फोन न हो. इस छोटे से डिवाइस ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है. फोन के साथ-साथ सोशल मीडिया ने भी हर इंसान की दिनचर्या में अपनी जगह बना ली है. अब हालत यह है कि सोशल मीडिया से दूर रहना लगभग नामुमकिन सा हो गया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब या फिर व्हाट्सएपहर कोई किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.

हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. पहली नजर में यह तस्वीर बिल्कुल साधारण लगती है, लेकिन इसमें छिपी बात ने लोगों को खूब हंसाया. मामला एक पिज्जा ऑर्डर से जुड़ा है. किसी शख्स ने ऑनलाइन पिज्जा मंगवाया, जैसा कि हम सब कभी न कभी करते ही हैं. जब पिज्जा उसके घर पहुंचा, तो उसने बॉक्स खोला और उस पर लिखा एक अजीब-सा नोट देखकर हैरान रह गया. आमतौर पर जब हम किसी पैक्ड चीज़ को खोलते हैं, तो बिना सोचे-समझे ढक्कन खोल लेते हैं. यह तो एक सामान्य सी बात है कि अगर कुछ बॉक्स में रखा है, तो उसे खाने के लिए पहले खोलना ही होगा. लेकिन इस बार पिज्जा के डिब्बे पर जो लिखा था, उसने हर किसी को चौंका दिया. उस बॉक्स पर लिखा था कि कृपया बॉक्स खोलकर ही पिज्जा खाएं.

यहां देखिए पोस्ट

अब जरा सोचिए, कोई इतनी सामान्य बात भी बॉक्स पर क्यों लिखेगा? शायद किसी कर्मचारी ने मजाक में लिखा हो या फिर यह किसी तरह की मार्केटिंग ट्रिक रही हो, लेकिन जो भी हो, उस लाइन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. जिसने यह पिज्जा ऑर्डर किया था, उसने उस मजेदार नोट की फोटो खींची और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. देखते ही देखते वह फोटो वायरल हो गई.

लोगों के ऐसे हैं रिएक्शन

इस वायरल फोटो ने एक बार फिर दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर क्या चीज़ कब लोगों का ध्यान खींच ले, कहना मुश्किल है. कभी किसी की गंभीर बात नजरअंदाज हो जाती है, और कभी किसी साधारण सी लाइन पर पूरी दुनिया हंस पड़ती है. यही सोशल मीडिया की खासियत हैयह हर चीज को आवाज दे देता है, चाहे वह कितनी भी मामूली क्यों न हो.

लोगों ने उस तस्वीर पर ढेरों मज़ेदार कमेंट किए. किसी ने लिखा, वाह! शुक्र है उन्होंने बताया, वरना हम तो बॉक्स समेत खा जाते. तो किसी ने कहा कि शायद किसी ने पहले बॉक्स सहित खा लिया होगा, तभी यह इंस्ट्रक्शन जोड़ा गया. कुछ लोगों ने इसे फूड डिलीवरी कंपनियों की कॉमन सेंस पर तंज के रूप में भी देखा.

दरअसल, इंटरनेट की ताकत ही यही है कि एक तस्वीर या एक वाक्य कुछ ही मिनटों में हजारों लोगों तक पहुंच जाता है. इस वायरल पोस्ट ने न सिर्फ लोगों को हंसाया बल्कि यह भी दिखाया कि आज की डिजिटल दुनिया में हास्य की परिभाषा कितनी सरल और रोजमर्रा की चीजों से जुड़ी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? – भारत संपर्क| छठ पूजा के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 घाट, देखने लायक होता है नजारा| शुभमन गिल को अचानक क्या हुआ? लगातार 9 मैच में नाकाम हुए भारतीय कप्तान – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : 25 वर्षों की गौरवशाली कृषि यात्रा’ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Amitabh Bachchan Film: जब अमिताभ ने सैफ की एक्स वाइफ संग मचाया धमाल, दे डाली… – भारत संपर्क