Viral: छुट्टी मांगने पर बॉस ने कही ऐसी बात, तंग आकर महिला ने छोड़ दी नौकरी, फिर उठाया…


महिला ने इस कारण दिया रिजाइन
ऑफिस से छुट्टी लेना कोई आसान काम नहीं है. आप चाहे कितनी भी मेहनत क्यों ना कर लें…लेकिन छुट्टी देने के बारी आती है तो बॉस का मुंह हमेशा ही बन जाता है. ये कहानियां भी सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा जमकर शेयर की जाती है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक लड़की ने अपने भाई की शादी को लेकर जब छुट्टी मांगी तो मैनेजर ने उसे ऐसी बात कही कि बात उसकी नौकरी तक आ गई. इस कहानी को जानने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
अक्सर ऐसा देखा कॉपोरेट लाइफ में अगर आपने छुट्टी की डिमांड कर दी, जो आपका हक है…तो आप अपने बॉस की नजरों में गिर जाते हैं. बॉस को लगता है कि वो महीने की शुरुआत में कुछ सैलरी देकर आराम से लोगों की पर्सनल लाइफ को खरीद लेते हैं. लोग यह नहीं समझ पाते कि नौकरी सिर्फ हमारी जिन्दगी का एक हिस्सा है, न कि पूरी जिन्दगी. हर किसी की फैमिली होती है और पर्सनल जरूरतें भी होती हैं. अब सामने आए इस किस्से को ही देख लीजिए जहां एक लड़की ने छुट्टी की बात तो बॉस ने सामने से रिजाइन देने के लिए कह दिया.
यहां देखिए पोस्ट
Got asked to choose between my brothers wedding and my job. Am I wrong for walking away?
byu/Chuckythedolll inTwoXIndia
पोस्ट में महिला ने लिखा कि वह अपनी कंपनी में चार साल से काम कर रही है. कई बार एक्सट्रा काम करने के लिए ओवरटाइम भी किया. नए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती थीं और यहां तक कि मुश्किल टाइम में कम सैलरी पर भी काम किया, लेकिन जब मैंने कंपनी से अपने पर्सनल जरूरत के लिए छु्ट्टी मांगी तो उन्होंने कहा कि छुट्टी नहीं मिलेगी और अगर शादी में जाना है तो रिजाइन दे दीजिए. इसे सुनने के बाद मैंने छुट्टी के दिनों को कम करने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया.
महिला ने आगे लिखा कि मैंने इस कंपनी को अपना सब कुछ दिया और कुछ समझदारी की उम्मीद की थी, लेकिन मेरे साथ कंपनी ने ऐसा कुछ नहीं किया. किसी दूसरी नौकरी के उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया. हालांकि, कंपनी ने नोटिस पीरियड पूरा करने का दबाव बनाया, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.