देव स्नान पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ को कराया गया 108 कलश जल…- भारत संपर्क

0
देव स्नान पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ को कराया गया 108 कलश जल…- भारत संपर्क

भगवान जगन्नाथ देवी सुभद्रा व बलभद्र जी का किया गया महाअभिषेक दूध, दही , घृत, मधु, शक्कर , पंचामृत सुगंधित चंदन, व शीतल जल से भगवान कि पुष्प अर्चना श्रृंगार कर महा आरती उतारी गई अब भक्तों को दर्शन देने 7 जुलाई को रथ पर आरूढ़ होकर मौसी मां के घर जाएंगे महा प्रभु भक्तों का भाव जगन्नाथ स्वामी नयन पर गामी भवतुमेव श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास ने बताया ज्येष्ठ पूर्णिमा को देव स्नान पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पूर्व इस विशेष दिन पर भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा निकाली जाती है. पूरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र को सहस्त्रधारा स्नान कराया जाता है.

आज शीतला माता मंदिर में भी भगवान का स्नान महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर श्री शत्रुघन कृष्ण, विपुल शर्मा, आशीष यादव, अनिमेष सोनी सही बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर दर्शन व प्रसाद ग्रहण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क