ईद पर इबादतगाहों में अकीदत से अदा की गई नमाज- भारत संपर्क

0

ईद पर इबादतगाहों में अकीदत से अदा की गई नमाज

कोरबा। जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई। गुरुवार सुबह बच्चे-बड़े, बुजुर्ग सभी ने नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा की। इसके लिए शहर के मस्जिद में भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी पहुंचे। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। कोरबा के सभी मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। एक महीने तक रोजे रखने के बाद 10 अप्रैल को रात ईद के चांद का दीदार हुआ, जिसके बाद 11 अप्रैल को ईद मनाई गई। इस मौके पर शहर की सभी मस्जिदों में रौनक है। एसईसीएल स्थित कोलियरी मस्जिद उद्यान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से ईद की विशेष नमाज अदा की।टीपी नगर चौक स्थित गरीब नवाज मस्जिद में भी ईद के मौके पर समुदाय के लोगों में उत्साह देखा गया। त्योहार और भीड़ को देखते हुए शहर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मस्जिदों के आसपास बैरिकेडिंग कर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की गई। गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।मस्जिद के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटी। वहीं लोगों ने घरों में भी बिरयानी और सेवईयों जैसे विशेष पकवान बनाए गए।इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग उर्दू कैलेंडर के अनुसार रमजान के महीने में 30 दिन का रोजा (उपवास) रखते हैं। इस दौरान सूर्योदय के पहले से लेकर सूर्यास्त तक लगभग 14-15 घंटे तक वे कुछ भी खाने-पीते नहीं हैं। मान्यता है कि 30 दिनों का रोजा रखने पर अल्लाह की तरफ से ईद का तोहफा दिया जाता है।स्लामिक मान्यता के मुताबिक, रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान नाजिल हुई थी। जिले के विभिन्‍न हिस्‍सों में ईद का त्‍योहार पूरे जोश और उत्‍साह के साथ मनाया गया। कोरबा से लेकर कटघोरा, दीपका, बालको सहित अन्‍य जगहों में त्‍योहार की धूम रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क