गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क

0
गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क

हादसे में दो की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां खानपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव में एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर में घुस गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे की है.
ट्रैक्टर चला रहा युवक रामप्रवेश राजभर बिहारीगंज से अनौनी बाजार की ओर जा रहा था. रास्ते में वह नशे में पूरी तरह धुत था और ऊंची आवाज में बज रहे गाने की धुन पर मस्ती में झूम रहा था. गाने की ताल पर उसने लापरवाही से स्टेरिंग छोड़ दिया और ताली बजाने लगा. तभी सामने से एक बाइक आती दिखी, जिससे बचने के लिए उसने अचानक स्टेरिंग मोड़ दी. इस तरह से स्टेरिंग मोड़ना इतना खतरनाक साबित हुआ कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पास के मकान में घुस गया और वहां मौजूद छह लोगों को कुचल डाला.

हादसे में गोपी और हरिश्चंद्र की मौके पर ही मौत
इस हादसे में गोपी प्रजापति और हरिश्चंद्र प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सोनू प्रजापति, हरिशंकर उर्फ बंडल, रोहित और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले जाया गया, जहां से सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
मृतक हरिश्चंद्र प्रजापति अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते थे और कुछ दिन पहले ही गांव लौटे थे. इस हादसे ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया और पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से की पिटाई
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. आक्रोशित भीड़ ने नशे में धुत ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने गुस्से में सड़क जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों ने समझाकर लोगों को शांत कराया और थोड़ी देर बाद जाम खत्म कराया.
पुलिस ने आरोपी चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है और उसका इलाज भी करवाया जा रहा है. इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. गांव के लोग बताते हैं कि हरिश्चंद्र प्रजापति बेहद मिलनसार और मेहनती इंसान थे. उनकी बेटी की शादी की तैयारियों में पूरा परिवार जुटा था, लेकिन यह दर्दनाक घटना अचानक पूरे परिवार पर गाज बनकर टूट पड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …