*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बगिया और बंदरचुआं स्कूलों के…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बगिया और बंदरचुआं स्कूलों के…- भारत संपर्क

जशपुरनगर, 19 जून 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शी पहल और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने की नीति के परिणामस्वरूप जशपुर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना विकास के कार्यों को निरंतर स्वीकृति मिलने के साथ ही विकासकार्य तीव्र गति से संचालित हो रहे हैं। इससे जिले का समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है और इसकी तस्वीर तेजी से बदल रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा जिले के चार स्कूलों के जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्य तथा एक स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु कुल 3 करोड़ 4 लाख 26 हजार रुपये की राशि स्वीकृत मिली है। इन निर्माण कार्यों के पूर्ण हो जाने से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण और सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा
मुख्यमंत्री की पहल पर जिन निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है उनमें 89 लाख रुपए की लागत से हायर सेकण्ड्री स्कूल बंदरचुंवा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य , 70 लाख रुपए की लागत से हायर सेकण्ड्री स्कूल बंदरचुंवा का जीर्णोद्धार कार्य, 48.16 लाख रुपए की लागत से माध्यमिक शाला बगिया का जीर्णोद्धार एवं किचन डायनिंग हॉल का निर्माण कार्य, 48.92 लाख रुपए की लागत से हाई स्कूल बगिया का जीर्णोद्धार एवं शौचालय निर्माण कार्य और 48.18 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक शाला बगिया का जीर्णोद्धार कार्य, नाली निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, आहाता एवं गेट का निर्माण तथा हेण्डपंप खनन कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क