Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी

फूलों और रंगों से बनी यह रंगोली डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इसमें दो महिलाएं, मोर, केले के पेड़ और हाथी का चित्र बनाया है. साथ ही आसपास फूलों से इसे सजाया गया है. अगर आप कुछ यूनिक डिजाइन बनाना चाहती हैं, इस रंगोली को कॉपी कर सकती हैं. ( Credit : naveena_artistry )