एक गलती ने ली 3 अमेरिकी सेना की जानें, ईरान पर हमले से पहले अमेरिका को सता रहा है यह…

0
एक गलती ने ली 3 अमेरिकी सेना की जानें, ईरान पर हमले से पहले अमेरिका को सता रहा है यह…
एक गलती ने ली 3 अमेरिकी सेना की जानें, ईरान पर हमले से पहले अमेरिका को सता रहा है यह डर

ईरान पर हमले से पहले अमेरिका को सता रहा है यह डर

जॉर्डन में मौजूद अमेरिकी बेस पर 28 जनवरी को ड्रोन से हुआ हमला एक गलतफहमी की वजह से संभव हुआ था. एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी का दावा है कि जिस समय अमेरिकी बेस पर ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया के ड्रोन ने अटैक किया, उस वक्त अमेरिकी ड्रोन भी बेस पर लौट रहा था. बेस पर तैनात अमेरिकियों को लगा कि यह अपना ही ड्रोन है, जब तक अमेरिकी सैन्यकर्मियों को संभलने का मौका मिलता तब तक देर हो चुकी थी.

ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गये जबकि 34 सैनिक घायल हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हमले का जवाब देने की बात कही है लेकिन जानकारों का मानना है कि अमेरिका के लिए ईरान पर हमला इतना आसान नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- थम नहीं रहा पाकिस्तान में हिंसा का दौर, कराची में आपस में भिड़े चुनावी दलों के कार्यकर्ता

ईरान पर हमले को लेकर अमेरिका की ये है बड़ी चिंताएं

ईरान के खिलाफ जंग शुरू करने को लेकर अमेरिका की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अमेरिका इसके लिए अभी तैयार नहीं है. अमेरिका को पता है कि ईरान इस मौके की तलाश में बैठा है. ईरान के पास हजारों की संख्या में बैलेस्टिक मिसाइलें और कामकाजी ड्रोन है. रूस और चीन की सहायता से ईरान ने अपनी सैन्य शक्ति को काफी मजबूत कर लिया है. इतना ही नहीं बल्कि ईरान के पास यूरेनियम भी मौजूद है और पेंटागन का मानना है कि ईरान अपने यूरेनियम को न्यूक्लियर वारहेड में बदलने की क्षमता लगभग हासिल कर चुका है. अमेरिका के लिए एक और टेंशन मध्य-पूर्व इलाके में मौजूद उनके वारशिप और दर्जनों सैन्य ठिकाने हैं.

अंदेशा है कि ईरान के साथ जंग शुरू होते ही ईरानी सेना इलाके में मौजूद करीब पचास हजार अमेरिकी सैनिकों और दर्जनों युद्धपोतों पर अपने मिसाइलों से हमला करेगा. इसके अलावा अमेरिका के खिलाफ एक साथ युद्ध के कई मोर्चे खुल सकते हैं. यमन, ईराक, सीरिया और लेबनान भी ईरान के समर्थन में अमेरिका के खिलाफ जंग छेड़ सकता है. रूस और चीन तो इस मौके की तलाश में हैं हीं.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल के बुलेटिन पर चली महिला सांसद की भद्दी फोटोशॉप इमेज, फिर क्या हुआ

ईरान से जंग हुई तो दुनिया पर पड़ेगा प्रभाव

अमेरिका और ईरान के बीच किसी भी तरह की जंग का असर पूरी दुनिया पर होगा. लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने पहले ही जहाजों की आवाजाही को प्रभावित कर रखा है. ईरान के साथ युद्ध शुरू हुआ तो मध्य-पूर्व से तेल और गैस की आपूर्ति में काफी दिक्कतें होंगी. इसका असर यूरोप और ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर होगा. ईरान के दवाब में मध्य-पूर्व के कई देश अमेरिका से अपने सैन्य बेस को हटाने के लिए भी कह सकते हैं. यूक्रेन और इज़रायल में अमेरिका पहले ही फंसा हुआ है, ईरान के साथ जंग से अमेरिका अपनी मुसीबतों को बढ़ाना नहीं चाहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क