एक सांप ने दूसरे को निगला, परिवार रहा दहशत में- भारत संपर्क

0

एक सांप ने दूसरे को निगला, परिवार रहा दहशत में

कोरबा। बांकीमोगरा क्षेत्र के कटईनार में तपट दास नामक व्यक्ति के घर शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि 12.30 बजे पूरा परिवार उस समय दहशत में आ गया जब आंगन में एक जहरीले सांप को दूसरे सांप को लपेट कर खाते हुए देखा। फिर क्या था घर वालों के डर से हाथ पैर फूल गए। घर वालो ने मदद के लिए पड़ोसियों को उठाया पर किसी भी व्यक्ति की सांप को भगाने और उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। आखिकार इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया। जिस पर सारथी ने सांप पर नजर बनाए रखने की बात कही और सांप से दूरी भी बनाए रखने कहा।आखिकार जितेंद्र सारथी कोरबा से बांकी क्षेत्र पहुंचे। तब तक एक सांप दूसरे सांप को खा चुका था। यह अहिराज सांप था जो बहुत ज़हरीला होता हैं पर बहुत शांत स्वभाव का होने के कारण खतरा कम होता है। जिसके बाद उसको रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर घर वालों की जान में जान आई फिर सभी ने देर रात पहुंचे रेस्क्यु टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क