Open AI: GPT-5 में मिलेंगे 7 नए फीचर, आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से मिलेंगे जवाब – भारत संपर्क

0
Open AI: GPT-5 में मिलेंगे 7 नए फीचर, आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से मिलेंगे जवाब – भारत संपर्क
Open AI: GPT-5 में मिलेंगे 7 नए फीचर, आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से मिलेंगे जवाब

चैटजीपीटी

ओपनएआई ने अपना नया और एडवांस्ड एआई मॉडल GPT-5 पेश कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह न सिर्फ पुराने वर्जन से ज्यादा तेज और सटीक है, बल्कि संवेदनशील या खुद को नुकसान पहुंचाने वाले सवालों के भी सुरक्षित और जिम्मेदार जवाब दे सकेगा. खास बात यह है कि GPT-5 के सात बड़े फीचर्स सभी ChatGPT फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराए गए हैं.

1. नैनो और मिनी वर्जन

GPT-5 अब खुद तय करेगा कि आपके दिए गए प्रॉम्प्ट के लिए कौन सा मॉडल सबसे उपयुक्त होगा. इसके साथ दो हल्के और कम लागत वाले वर्जन—GPT-5 Mini और GPT-5 Nano—भी लॉन्च किए गए हैं. फ्री और प्लस यूजर्स को लिमिट पार होने पर ये मॉडल इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

2. आपका निजी कोडर

लाइव डेमो में कंपनी ने दिखाया कि GPT-5 सिर्फ एक साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से कुछ ही मिनटों में एक इंटरैक्टिव वेब एप बना सकता है. यानी अब कोडिंग का काम और भी आसान और तेज हो जाएगा.

3. डीप रिसर्च और एडवांस्ड रीजनिंग

GPT-5 अब फ्री यूजर्स को भी एडवांस्ड रीजनिंग मॉडल का एक्सेस देगा. यह मॉडल बड़े पैमाने पर डेटा इकट्ठा कर सकता है और पीएचडी लेवल तक का विश्लेषण करने की क्षमता रखता है.

4. नया पर्सनैलिटी ऑप्शन

यूजर्स अब GPT-5 से अपने मनचाहे अंदाज में बातचीत कर सकते हैं. इसमें चार प्रीसेट पर्सनैलिटीज साइनिक, रोबोट, लिसनर और नई—मिलेंगी, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं.

5. बेहतर वॉइस मोड

GPT-5 अब आपके टोन और निर्देश के हिसाब से अपनी बोलने की शैली बदल सकता है. इससे वॉइस इंटरैक्शन पहले से ज्यादा प्राकृतिक और प्रभावी हो जाएगा.

6. जीमेल और गूगल कैलेंडर इंटीग्रेशन

यह फीचर GPT-5 को सीधे आपके जीमेल और गूगल कैलेंडर से जोड़ देगा, जिससे यह मेल पढ़ने, शेड्यूल बनाने और टास्क मैनेज करने जैसे काम कर सकेगा. शुरुआत में यह सुविधा प्रो यूजर्स के लिए अगले हफ्ते उपलब्ध होगी.

7. चैट कस्टमाइजेशन

अब आप अलग-अलग चैट्स के लिए कलर थीम सेट कर सकते हैं. इससे बातचीत को ऑर्गनाइज और पहचानना आसान हो जाएगा.

GPT-5 का यह अपग्रेड सिर्फ स्पीड और सटीकता में ही नहीं, बल्कि पर्सनलाइजेशन, ऑटोमेशन और प्रोडक्टिविटी में भी बड़ा बदलाव लाता है. अगर ओपनएआई का यह दावा सही साबित होता है, तो आने वाले समय में ChatGPT यूजर्स का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा सहज और शक्तिशाली होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अलास्का में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने किया पीएम मोदी को फोन, क्या… – भारत संपर्क| अनोखा रक्षाबंधन! 20 हजार बहनें, भाई सिर्फ एक… उन्नाव में ऐसे मना राखी का … – भारत संपर्क| नकली नोटों को लेकर सरकार का बड़ा खुलासा, एक साल में पकड़ी गई…- भारत संपर्क| ‘सुरक्षित सुबह’ में पुलिस अधिकारियों की पहल बनी प्रेरणा, सुरक्षा के लिए कॉलोनी में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे…- भारत संपर्क