Optical Illusion: खुद को मानते हैं नजरों का शहंशाह तो 7 सेकंड में खोजकर दिखाएं सांप |…

0
Optical Illusion: खुद को मानते हैं नजरों का शहंशाह तो 7 सेकंड में खोजकर दिखाएं सांप |…
Optical Illusion: खुद को मानते हैं नजरों का शहंशाह तो 7 सेकंड में खोजकर दिखाएं सांप

ऑप्टिकल इल्यूजन

सोशल मीडिया पर आए दिन आपको कई तरह की चीजें देखने को मिल जाएंगी. यहां कई वीडियो ऐसे होते हैं जो जिन्हें देखते ही मन खुश हो जाता है, तो वहीं कई बार हमें ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती है, जिसे देखने के बाद हम हैरान रह जाते हैं. वहीं कई बार चीजों को स्क्रोल करते-करते हमें ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती है. जिसे देखकर हम बुरी तरीके से कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

दरअसल इन तस्वीरों को हम लोग ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं. ये तस्वीरें होती तो कुछ नहीं है बस ये हमारे दिमाग के साथ खेलती है. मतलब चीजें एकदम सामने होती है, पर हमें दिखाई नहीं देती. इसको लेकर कई रिसर्च भी हुई है. जिनसे पता चलता है कि अगर हम इन्हें रोजाना सॉल्व करें तो दिमाग की अच्छी-खासी एक्सरसाइज हो जाती है. अब वायरल हो रही इस तस्वीर को ही देख लीजिए, जिसमें एक सांप है लेकिन किसी को दिखाई नहीं दे रहा. अगर आपको लगता है कि आप नजरों को शहंशाह हैं, तो इस चुनौती को ले सकते हैं.

यहां देखिए तस्वीर

Optical Illusion

ऑप्टिकल इल्यूजन

वायरल हो रही इस तस्वीर में आपको सिर्फ बैकग्राउड का हरा रंग और तरबूज ही नजर आ रहे होंगे, लेकिन इसे क्रिएट करने वाले ने बड़ी ही चालाकी से इसमें एक सांप भी छुपाया है. जो किसी को नजर नहीं आ रहा है. हालांकि वो सांप ठीक आपकी नजरों के सामने है. इस पहेली को सुलझाने के लिए आपके पास महज सात सेकंड का समय है. अगर आपने सात सेकंड के बीच इस कारनामे को कर लिया तो हम मान जाएंगे कि आपकी नजरें कमाल की है.

Optical Illusion Answer

हम पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि आपने तय समय के भीतर इस इल्यूजन को अच्छे से सॉल्व कर लिया होगा. वैसे जो लोग इस पहेली को सॉल्व नहीं कर पाएं है. हमने उनके लिए एक तस्वीर ऊपर शेयर की है. जिसकी मदद आप आराम से जवाब को खोज सकते हैं. अगर इस इल्यूजन को सॉल्व कर आपको मजा आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…