Optical Illusion: किताबों के बीच छिपी है एक पेंसिल, 10 सेकंड में ढूंढकर बताएं |…

0
Optical Illusion: किताबों के बीच छिपी है एक पेंसिल, 10 सेकंड में ढूंढकर बताएं |…
Optical Illusion: किताबों के बीच छिपी है एक पेंसिल, 10 सेकंड में ढूंढकर बताएं

क्या आपको पेंसिल नजर आई?Image Credit source: Oxbridge

सोशल मीडिया आए दिन सैकड़ों तस्वीरें वायरल होते हैं. इनमें से कुछ चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं, तो कुछ को देखने के बाद हम अपना सिर खुजलाने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसी ही तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन या ब्रेन टीजर कहते हैं, जिनमें कोई न कोई चीज छिपी होती है और लोगों से उन्हें दी गई समयसीमा में ढूंढने को कहा जाता है.

आप हर दिन ऑप्टिकल इल्यूजन वाली छवियों से दो-चार होते होंगे, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती होंगी. वैसे, बता दें कि इस तरह की दृश्य पहेलियों को सुलझाने से न केवल आपकी नजर तेज होती है, बल्कि दिमाग भी तेज चलने लगता है. ऐसा इस दिशा में किए गए कई अध्ययन से पता चलता है. एक्सपर्ट भी कहते हैं कि खाली बैठे समय में अगर आप इन चीजों का निरंतर अभ्यास करते हैं, तो आपकी बुद्धि और एकाग्रता दोनों में विकास होता है. फिलहाल, एक ऐसे ही ब्रेन टीजर ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें छिपी हुई पेंसिल ढूंढने का टास्क दिया गया है.

क्या आपको किताबों के बीच पेंसिल नजर आई?

Book Illusion

Image Credit: Oxbridge

इस तरह की पहेलियां सुलझाने से न सिर्फ आपका दिमाग तरोताजा हो जाता है, बल्कि आपके आईक्यू लेवल में भी सुधार होता है. हालांकि, मनोवैज्ञानिक आईक्यू परीक्षण के लिए आप अन्य प्रारूपों की ओर रुख कर सकते हैं. वहीं, अगर मस्तिष्क की कसरत करवानी है, तो ऑप्टिकल इल्यूजन से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता.

ऊपर जो चित्र आप देख रहे हैं, बताइए कि क्या आपको किताबों के बीच कोई पेंसिल नजर आई? आपके पास 10 सेकंड का वक्त है. चलिए आपको थोड़ी हिंट दे देते हैं. छवि के दाहिनी ओर फोकस करें. आपको पेंसिल मिल जाएगी. अगर आप अभी भी किताबों के बीच पेंसिल नहीं ढूंढ पाए, तो नीचे जवाबी तस्वीर देखें.

Book Illusion Ans

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क