ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें

इस लहंगे के साथ नीता ने हाई नेक ब्लाउज पेयरअप किया, जिसमें गोल्डन बनारसी प्रिंट था. वहीं, इसमें गोल्डन बॉर्डर दिया गया. इसके साथ नीता ने 200 साल पुराना पन्नो से जड़ा हार पहना, जिसने उनके पूरे लुक को चार चांद लगा दिए. इसके साथ मैचिंग इयरिंग्स और रिंग भी स्टाइल की.