शासकीय हैण्डपम्प पर कब्जा को लेकर जांच के आदेश- भारत संपर्क
शासकीय हैण्डपम्प पर कब्जा को लेकर जांच के आदेश
कोरबा। ग्राम पंचायत ढेलवाडीह के शासकीय हैण्ड पम्प पर अवैध मर्सिबल लगा कर कब्जा किये जाने की शिकायत भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पीएचई विभाग कटघोरा से हितग्राही ने की है। इस पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने जांच का आदेश दिया है। जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेलवाडीह पीएचई विभाग द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे हैंडपंप लगाया गया था जिसे कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर कर लिया गया है। इसका उपयोग पांच-सात परिवार ही कर रहे हैं। अन्य लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे अन्य ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है। उपरोक्त संदर्भ में सरपंच सचिव को अवगत कराया गया था किंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को बोर का कनेक्शन दिया जाए या पुन: हैण्ड पम्प लगाया जाए जिससे सभी व्यक्तियों को लाभ मिल सके।