Order Sunlight: रात के अंधेरे में ऑर्डर कर सकेंगे Sunlight, बस करना होगा ये काम – भारत संपर्क

0
Order Sunlight: रात के अंधेरे में ऑर्डर कर सकेंगे Sunlight, बस करना होगा ये काम – भारत संपर्क

कैलिफोर्निया की स्टार्टअप रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल कंपनी ने सूरज ढलने के बाद सूरज की रोशनी प्रोवाइड कराने के लिए एक कॉन्सेप्ट पेश किया है. इसका मतलब ये है कि जिस एरिया में लाइट चली गई है या आप रात को बाहर हैं तो आप अपने लिए सनलाइट ऑर्डर कर सकते हैं. ये सनलाइट काफी लंबे एरिया को कवर कर लेती है और इसे ऑर्डर करने के लिए आपको बस अपनी लोकेशन डालनी पड़ती है. कंपनी ये कैसे करेगी और इसका फायदा आप कब से उठा सकेंगे इसकी पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.

ऑर्डर पर सनलाइट कैसे मिलेगी?

कंपनी ऑर्डर पर सनलाइट देना शुरू करेगी कंपनी का इरादा रात के समय पृथ्वी के सरफेस पर सौर पैनल्स पर सूर्य की रोशनी को रिडायरेक्ट करना है, कंपनी किसी भी टाइम पर सनलाइट की डिमांड करने पर सनलाइट बेचेगी. इस कॉन्सेप्ट में, पृथ्वी पर सूरज की रोशनी लाने के लिए सेटेलाइट मिरर का यूज किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ये विजनरी प्लान सीईओ बेन नोवाक ने बीते महीने अप्रैल में लंदन में ऑर्गेनाइज किए गए International Conference on Energy From Space में रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल का प्लान पेश किया था.

ये भी पढ़ें

जेनरेट रिफ्लेक्टिव लाइट

रिपोर्ट्स के हिसाब से, मार्च में रिलीज किए गए YouTube वीडियो में इफेक्टिव रिजल्ट्स शेयर किए गए हैं. इस वीडियो में उनकी टीम ने 242 मीटर (लगभग 800 फीट) के डिस्टेंस से सोलर पैनल्स पर हॉट एयर बलून पर मिरर से लाइट जेनरेट की, इस जेनरेटिव लाइट ने पैनल के पर स्क्वेयर मीटर लगभग 500 वाट एनर्जी की रिफ्लेक्टिव लाइट जेनरेट की. कंपनी का ऑर्बिटल मिरर 2025 में लॉन्च होने वाला है, आप आने वाले महीनों में सन लाइट ऑर्डर कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, लिमिटेड अवेलेबिलिटी के वजह से करीब 30,000 से ज्यादा ऑर्डर पहले ही कंपनी को मिल गए है.

Order Sunlight Online

Order Sunlight Online

कैसे ऑर्डर करेंगे सनलाइट?

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस Reflect Orbital वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आपको सनलाइट ऑर्डर करने का ऑप्शन मिल जाएगा, ध्यान रहे कि ऑर्डर ऑप्शन लॉन्च के बाद ही मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क