दयालबंद स्कूल में ‘चेतना–छात्र जागरूकता अभियान’ का आयोजन,…- भारत संपर्क




बिलासपुर पुलिस के “चेतना–छात्र जागरूकता अभियान” के तहत शनिवार को स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला, दयालबंद में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे और विद्यालय प्राचार्य कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।

अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने तिलक, पुष्पवर्षा और एनसीसी स्काउट गाइड द्वारा पायलटिंग कर किया। कार्यक्रम में यातायात नियमों, साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, नशा मुक्ति, मोबाइल की लत, पर्यावरण संरक्षण और बुजुर्गों के सम्मान जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी।

छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गीतों के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों ने यातायात नियमों का पालन करने और अपराध से दूर रहने की शपथ ली। इसके बाद छात्राओं ने तख्तियों के साथ यातायात जागरूकता रैली भी निकाली।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, एनजीओ प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने बताया कि यह अभियान जिले के अन्य स्कूलों में भी क्रमवार जारी रहेगा।


Post Views: 1