पहाड़ी कोरवा और बिरहोर ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन ,…- भारत संपर्क

0

पहाड़ी कोरवा और बिरहोर ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन , योग्यता के अनुसार सहायक शिक्षक या सहायक ग्रेड-तीन और भृत्य के पद पर नियुक्ति की मांग

कोरबा। उप मुख्यमंत्री अरूण साव के कोरबा प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के पिछड़ी जनजाति में शामिल पहाड़ी कोरवा और बिरहोर समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। पहाड़ी कोरवा और बिरहोर ने नियुक्ति में प्राथमिकता की मांग की है। योग्यता के अनुसार सहायक शिक्षक या सहायक ग्रेड-तीन और भृत्य के पद पर नियुक्ति की मांग उन्होंने डिप्टी सीएम से की है।
प्रतिनिधि मंडल ने साव को बताया कि कोरबा जिले में पहाड़ी कोरवा और बिरहोर की लगभग 10 हजार आबादी रहती है। वर्तमान में जनजाति परिवार के कई युवक-युवती 10 और 12वीं की परीक्षा पास कर चुकें हैं। कई ने आठवीं तक की पढ़ाई की है। संरक्षित जनजाति के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश सरकार से इन युवाओं को सीधी भर्ती में प्राथमिकता के साथ रखने की मांग की है। उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार सहायक शिक्षक या सहायक ग्रेड-तीन और भृत्य के पद पर नियुक्त की मांग की है।
बॉक्स
शिक्षकों की बनी हुई है कमी
नया शिक्षा सत्र अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ढेर सारी तैयारियों को करने का दावा कर रहा है। लेकिन विभाग के पास सबसे बड़ी चुनौती स्कूलों में शिक्षकों को नियुक्त करने की है। पिछले साल 70 से अधिक स्कूल एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे थे। इस बार भी नया सत्र शुरू हो रहा है। लेकिन विभाग के पास शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक कार्य योजना बनाई गई है। इसके तहत 118 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था। प्रशासन का दावा था कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले कर ली जाएगी। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नया शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू हो रहा था। लेकिन इस अवधि में शिक्षा विभाग अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरा नहीं कर पाया। इस बीच सरकार ने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी और 26 जून से नया सत्र चालू करने के लिए कहा। अब सत्र चालू होने में चार दिन का ही समय बचा है। लेकिन शिक्षा विभाग अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पाया है। इससे नया सत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई फिर प्रभावित होने की आशंका है।
बॉक्स
अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी पूरी
पिछले दिनों आयोजित साप्ताहिक समीक्षा की बैठक में कलेक्टर ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती समय पर नहीं होने पर नाराजगी जताई थी और जिला शिक्षा विभाग को इसे बिना देरी किए प्रक्रिया पूरी करने को कहा था। ताकि विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग हरकत में आया और विभाग का कहना है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों का पद खाली है, उसमें भरने की कार्रवाई शुरू की गई है। 24 जून सोमवार तक अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क