PAK vs SA: पाकिस्तान टीम का बड़ा फैसला, ये 4 खिलाड़ी किए गए बाहर – भारत संपर्क

0
PAK vs SA: पाकिस्तान टीम का बड़ा फैसला, ये 4 खिलाड़ी किए गए बाहर – भारत संपर्क

पाकिस्तान की टीम में चार बदलाव हुए हैं. (Photo-Sameer Ali/Getty Images)
Pakistan vs South Africa, 1st Test Match: पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच लाहौर में खेला जा रहा है. पाकिस्तानी टीम जनवरी 2025 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. इस टेस्ट मैच के लिए चार खिलाड़ियों को पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. इसमें एक मिस्ट्री स्पिनर भी शामिल है, जो पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है.
इन चार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच लाहौर में खेला जा रहा है. कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी हुई है. इस दौरान मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है.

इसके अलावा ऑलराउंडर आमिर जमाल, कामरान गुलाम और तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. आमिर जमाल बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने में माहिर हैं. इसके अलावा अबरार अहमद किसी भी बल्लेबाज को पवेलियन भेजने की काबिलियत रखते हैं. एशिया कप 2025 में अबरार अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नही मिली.
खुर्रम शहजाद को भी किया गया नजरअंदाज
6 टेस्ट मैचों में 20 विकेट हासिल करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले खुर्रम शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा ऑलराउंडर कामरान गुलाम को भी टीम में जगह नहीं मिली है. कामरान गुलाम ने 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 28.36 की औसत से 312 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन, सेनुरान मुथुसामी, प्रेनेलन सुब्रायन, कगिसो रबाडा, साइमन हार्मर.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), सलमान आगा, हसन अली, शाहीन अफरीदी, नोमान अली, साजिद खान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क| डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर ओपी चौधरी ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …