सीधे अखुंजदा को मारकर तालिबान में तख्तापलट करना चाहता है PAK? कर दिया कंधार पर अटैक – भारत संपर्क


पाकिस्तान और तालिबान में फिर झड़प की खबर है
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब पाकिस्तान ने सीधे कंधार पर अटैक कर दिया है. इस अटैक की वजह से कंधार के खोराबाक में पाकिस्तान और तालिबान के सैनिक आमने-सामने आ गए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक दोनों सेनाओं के बीच काफी देर तक झड़प हुई.
खामा प्रेस के मुताबिक पाकिस्तान सैनिकों के स्ट्राइक को रोकने के लिए तालिबान के लड़ाकों ने खोराबाक में ही जवाबी कार्रवाई कर दी. इसके बाद दोनों के बीच खोराबाक में झड़प हुई है. झड़प की ज्यादा जानकारी अभी मीडिया को नहीं दी गई है.
खोराबाक में झड़प दोनों के लिए अहम क्यों?
खोराबाक कंधार में है और यह पाकिस्तान सीमा से काफी दूर पर स्थित है. कंधार में ही तालिबान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंजदा का ठिकाना है. कंधार को अफगानिस्तान का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है. पिछली बार पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर अटैक किया था.
ऐसे में अब जिस तरीके से कंधार पर अटैक किया गया है, उससे पाकिस्तान को लेकर चर्चाएं छेड़ दी है. क्या पाकिस्तान कंधार में घुसकर तालिबान की सियासत को जड़ से ही समाप्त करने की कवायद कर रही है.
तख्तापलट को लेकर सवाल इसलिए भी
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने सोमवार (13 अक्टूबर) को अफगानिस्तान को लेकर जो प्रेस रिलीज जारी किया, उसमें तख्तापलट का तो सीधा जिक्र नहीं था, लेकिन प्रेस रिलीज में सत्ता बदलने की बात जरूर कही गई थी. पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा कि अफगानिस्तान में लोगों के अच्छे दिन तभी आएंगे, जब वहां पर चुनी हुई सरकार आएगी.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के मुताबिक अफगानिस्तान से अब रिश्ते वैसे नहीं हैं, जैसे पहले थे. अब अफगानिस्तान की सरकार बदल गई है और अत्याचारी हो गई है. वहीं तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान ही सिर्फ एक पड़ोसी मुल्क है, जिसे हमसे दिक्कत है.
पाक-अफगान के बीच नया विवाद क्या है?
पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान अपने धरती का इस्तेमाल हमारे यहां आतंकी हमले कराने के लिए कर रहा है. पाक सरकार के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान को अफगानिस्तान से ही मदद मिलती है. वहीं अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान खुद ही अपने यहां आतंकियों को पाल रहा है.
पाकिस्तान ने टीटीपी प्रमुख नूर वली को मारने के लिए पिछले हफ्ते काबुल में एयर स्ट्राइक किया था, जिसके बाद दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया. अफगानिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के 58 जवान मार गिराए. इस घटना ने पाकिस्तान को सकते में ला दिया.