LoC पर 100 सैनिक मारे जाने की बात से भड़का पाकिस्तान, कहा- भारत बॉलीवुड जैसी कहानियां… – भारत संपर्क

पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को कहा कि भारत इतिहास को अपने हिसाब से बदलने की कोशिश कर रहा है और बॉलीवुड जैसी झूठी कहानियां बना रहा है. यह बयान भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के एक बयान के बाद आया है. दरअसल, लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा था कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान LoC पर 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे..
पाकिस्तान ने इस बयान को गलत और गैरजिम्मेदाराना बताया. उसने कहा कि भारत जैसे परमाणु देश की सेना को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. पाकिस्तान ने चेतावनी दी कि भारत के इस तरह के बयान दक्षिण एशिया की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं और इससे तनाव बढ़ सकता है.
किस आधार पर भारत ने बयान दिया था
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया था कि मई के युद्ध में पाकिस्तान ने 12 से ज्यादा विमान खो दिए. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने 14 अगस्त को दिए गए पुरस्कारों की सूची से यह पता चलता है कि सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की मौत 100 से ज्यादा हुई.
भारत ने मई 7 से 10 तक पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए. यह हमला कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किया गया था. 4 दिन तक चली लड़ाई का अंत युद्धविराम से हुआ.
दोनों देशों में तनाव खत्म नहीं हुआ
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तनाव है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को देश से निकाल दिया. भारत ने पाकिस्तान के लिए NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर दिया. यानी कोई भी पाकिसतानी फ्लाइट भारतीय एयरस्पेस में दाखिल होती है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.
पाकिस्तान ने भी भारत के विमानों के लिए अपना हवाई रास्ता बंद रखने का फैसला किया है. नई NOTAM के अनुसार, यह रोक अब 23 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. हालांकि पाकिस्तान इससे इनकार करता आया है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए होता है.