पाकिस्तान vs यूएई का मैच आज, एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी होंगे रिची रि… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान vs यूएई का मैच आज, एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी होंगे रिची रि… – भारत संपर्क

रिची रिचर्डसन और एंडी पाइक्रॉफ्ट. (फाइल फोटो)
एशिया कप में आज पाकिस्तान बनाम यूएई के मुकाबले में मैच रेफरी को बदला जा सकता है. इस मैच में एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी बनाया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टूर्नामेंट से हटने की अपनी धमकी वापस ले ली है और आज यूएई के खिलाफ एशिया कप के अपने आखिरी ग्रुप लीग मैच में टीम को मैदान में उतारेगा. पीसीबी के सूत्रों के अनुसार, एक समझौता हुआ है जिसके तहत मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान से जुड़े मैचों में रेफरी नहीं होंगे और रिची रिचर्डसन को मैच में रेफरी की भूमिका निभाने के लिए बुलाया गया है.
रविवार को हार के बाद, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के सम्मान में अपने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, तो पीसीबी ने आईसीसी के नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी, लेकिन खेल की गवर्निंग बॉडी ने इसे अस्वीकार कर दिया था.

Richi Richardson is likely to replace Andy Pycroft as match referee in tomorrow’s game of Pakistan vs UAE: ACC
— ANI (@ANI) September 16, 2025

ICC ने खारिज की पीसीबी की याचिका
आईसीसी से पीसीबी को जो अस्वीकृति पत्र मिला था, उस पर उसके महाप्रबंधक वसीम खान के हस्ताक्षर थे, जो पहले क्रिकेट बोर्ड के सीईओ थे. आईसीसी द्वारा पीसीबी की याचिका खारिज करने के बाद पूरा दिन काफी दिलचस्प रहा. समझा जाता है कि वे आखिरकार आईसीसी को रिचर्डसन को यूएई मैच में अंपायरिंग की अनुमति देने के लिए राजी करने में कामयाब रहे, जो पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी के लिए एक बड़ी राहत है. बता दें कि नकवी, शाहबाज शरीफ सरकार में गृह मंत्री भी हैं.
एशिया कप से हटने की धमकी
पाकिस्तानी मीडिया के एक हिस्से ने बताया कि नकवी की प्रधानमंत्री शरीफ के साथ दिन में पहले होने वाली बैठक मुख्य रूप से गृह मंत्रालय के मामलों से संबंधित थी और एशिया कप से हटने की धमकी से इसका कोई लेना-देना नहीं था. दरअसल, अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट जाता, तो उसे लगभग 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान होता, जो कि बीसीसीआई के आधे से भी कम अमीर क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बड़ी रकम है.
पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द
इससे पहले, यूएई मैच से पहले शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, लेकिन पाकिस्तानी टीम के प्रशिक्षण के लिए पहुंचने से लगभग डेढ़ घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया. इस घटनाक्रम से वाकिफ पीसीबी के एक सूत्र ने दिन में बताया था, वे अपने पत्ते छिपाना चाहते हैं और बहिष्कार के बारे में किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शीर्ष अधिकारी मंगलवार को अभ्यास सत्र शुरू करने और एशिया कप में बने रहने के मामले में इस्लामाबाद से अनुमति का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी टीम के खिलाड़ी यूएई के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर खुश-मिजाज दिखने की कोशिश कर रहे थे.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार
भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को पाकिस्तान को हराने के बाद पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान के रूप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पीसीबी ने तब मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. पीसीबी का आरोप था कि उन्होंने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है. उनकी इस मांग को हालांकि आईसीसी ने खरीज कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Films: बहुत हुआ ‘धुरंधर’, अब आएगा DON… रणवीर सिंह की 4 बड़ी फिल्मों… – भारत संपर्क| पाकिस्तान vs यूएई का मैच आज, एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी होंगे रिची रि… – भारत संपर्क| UK विजिट पर ट्रंप, ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा पर सबकी नजर, बड़े समझौते पर होंगे… – भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का ‘बवाल’, चैयरमैन ने किया कोलकाता…| Viral: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये 1 मिनट में पका केला, सोशल मीडिया पर सामने आया…