पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को दी धमकी, बोले- खुली जंग का… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को दी धमकी, बोले- खुली जंग का… – भारत संपर्क
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को दी धमकी, बोले- खुली जंग का विकल्प मौजूद, तालिबान पर लगाया आरोप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष चल रहा है. फिलहाल यह संघर्ष अस्थायी रूप से बंद है यानी सीजफायर है. इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में शांतिवार्ता के लिए जुटे हैं. दोनों देशों के बीच दो दौरे की बातचीत भी हो चुकी है. लेकिन लगता पाकिस्तान जंग चाहता है.

दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद और काबुल के बीच चल रही बातचीत पूरी नहीं होती है, तो पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ “खुली जंग” करेगा. ख्वाजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हालांकि हाल के दिनों में कोई घटना या झड़प नहीं हुई है, इसका मतलब है कि दोहा समझौता कुछ हद तक असरदार रहा है.

रविवार तक बातचीत के नतीजे आएंगे सामने

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ दोनों पक्षों के बीच बातचीत के नतीजे आज रात या कल यानी रविवार तक साफ हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है, लेकिन अगर तालिबान द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए, तो पाकिस्तान के पास ओपन वॉर का विकल्प मौजूद है. फिलहाल अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के अधिकारियों ने अभी तक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इन बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ख्वाजा ने तालिबान पर लगाया आरोप

आसिफ ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है, लेकिन अगर तालिबान द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए, तो पाकिस्तान के पास ओपन वॉर का विकल्प मौजूद है. उन्होंने तालिबान पर आरोप लगाया कि दशकों तक अफगान शरणार्थियों को अपने देश में रखा, लेकिन बदले में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और सुरक्षा खतरे झेलने पड़े.

तुर्की में चल रही शांति वार्ता

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में दोनों पक्षों की बातचीत चल रही है. पाकिस्तान की तरफ से
2 सदस्यीय सुरक्षा टीम और अफगान तालिबान की तरफ से 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस वार्ता में शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल में गृह, रक्षा और विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारी मौजूद हैं. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल दोहा समझौते के बाद तुर्की पहुंचा है,और बाकी मुद्दों पर बातचीत जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? – भारत संपर्क| छठ पूजा के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 घाट, देखने लायक होता है नजारा| शुभमन गिल को अचानक क्या हुआ? लगातार 9 मैच में नाकाम हुए भारतीय कप्तान – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : 25 वर्षों की गौरवशाली कृषि यात्रा’ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Amitabh Bachchan Film: जब अमिताभ ने सैफ की एक्स वाइफ संग मचाया धमाल, दे डाली… – भारत संपर्क