‘पंचायत’ की ‘खुशबू भाभी’ हैं बेहद ग्लैमरस, स्टाइल देख लुक्स से नहीं हटेंगी…

तृप्ति साहू ने ऑरेंज बेस की गुलाबी प्रिंट वाली फ्लोरल ड्रेस पहनी है, जिसमें वह नो मेकअप में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हूप ईयररिंग, नेकचेन के साथ ही मिनिमम एसेसरीज के साथ उनका ये लुक समर वाइब्स दे रहा है. इस तरह का लुक आप बीच पार्टी या डे-आउट के लिए क्रिएट कर सकती हैं.