पापा-मम्मी मैं फेल हो गई हूं, इसलिए जान दे रही… छात्रा ने भेजा वीडियो और … – भारत संपर्क

0
पापा-मम्मी मैं फेल हो गई हूं, इसलिए जान दे रही… छात्रा ने भेजा वीडियो और … – भारत संपर्क

छात्रा ने परिजनों को भेजा वीडियो
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह की बेटी, जो बीएससी नर्सिंग की छात्रा है, सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी. छात्रा का कुछ घंटों बाद ही उसका एक भावुक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में छात्रा कह रही है कि उसका रिजल्ट खराब आया है और वह फेल हो गई है. इसी वजह से उसने जहर पी लिया है. वीडियो सामने आने के बाद से ही छात्रा का कोई पता नहीं चल रहा है. परिवार और पुलिस उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उसकी कोई खबर नहीं मिल पाई है.
दरअसल मंगलवार सुबह करीब 8 बजे छात्रा घर से निकली थी. उसका कॉलेज नेशनल हाईवे पर स्थित है. घर से निकलने के करीब दो घंटे बाद छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक वीडियो आया. यह वीडियो खुद छात्रा ने बनाया था. इसमें वह कह रही थी पापा मम्मी, मेरा रिजल्ट अच्छा नहीं आया, मैं फेल हो गई हूं. आप लोग डांटोगे, इसलिए अपनी जान दे रही हूं.

वीडियो में वह एक शीशी से तरल पदार्थ पीते हुए भी नजर आई. यह देखकर परिवार के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन न तो कॉलेज में और न ही रास्ते में उसका कोई सुराग मिला. इस दौरान उसका मोबाइल भी बंद मिला, जिससे स्थिति और चिंताजनक हो गई.
तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन फरीदपुर थाने पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी. फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि तहरीर मिलते ही गुमशुदगी दर्ज की जा रही है. साथ ही छात्रा के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश चल रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि छात्रा ने सच में जहर पिया है या वीडियो सिर्फ डर या भावुकता में बनाया गया है. लेकिन किसी भी स्थिति में समय बर्बाद नहीं किया जा रहा है. आस-पास के इलाकों, कॉलेज और परिचितों से संपर्क करके छात्रा को ढूंढने का प्रयास जारी है.
गांव और परिवार में चिंता का माहौल
बकैनिया गांव में इस घटना की खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया है. पड़ोसी और रिश्तेदार भी परिवार के साथ खोजबीन में लगे हैं. छात्रा के पिता धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ाई में मेहनत करती थी, लेकिन रिजल्ट को लेकर वह बहुत तनाव में थी. गांव के लोगों का कहना है कि पढ़ाई के दबाव और असफलता का डर बच्चों के मन पर भारी पड़ता है. जिससे इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं. परिवार और पुलिस की अपील है कि जिसने भी छात्रा को देखा हो, तुरंत जानकारी दे ताकि उसे सुरक्षित वापस लाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापा-मम्मी मैं फेल हो गई हूं, इसलिए जान दे रही… छात्रा ने भेजा वीडियो और … – भारत संपर्क| बिहार में अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, नवादा का कुख्यात क्रिमिनल गिरफ्तार| राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में ब्रिजेश शुक्ला ने भरा…- भारत संपर्क| 34 लोगों से 241 लीटर शराब जप्त- भारत संपर्क| BLA का ट्रंप को जवाब, आतंकी संगठन घोषित होते ही मारे मुनीर के 9 सैनिक – भारत संपर्क